Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar - Bhatapara News-सोना चांदी चमकाने के बहाने ठगी: अन्तर्राराज्यीय गिरोह पकड़ाया, कई राज्यों में दिए थे ठगी को अंजाम

Balodabazar - Bhatapara News-सोना चांदी चमकाने के बहाने ठगी: अन्तर्राराज्यीय गिरोह पकड़ाया, कई राज्यों में दिए थे ठगी को अंजाम
X
By NPG News

Balodabazar - Bhatapara News बलौदाबाजार- भाटापारा। सोना चांदी चमकाने के बहाने ठगी करने वाले अन्तर्राराज्यीय गिरोह के 6सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा माल खपाने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने छतीसगढ़ के जिलों के अलावा महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से 4 मोटरसाइकिलो के अलावा 5 लाख के जेवर जब्त किए गए हैं। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

18 जनवरी को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया सोनम

रोहरा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति होंडा साइन मोटरसाइकिल में आकर खुद को टाइल्स एवं सोना चांदी साफ करने वाला बताया। उन पर भरोसा कर गहने साफ करने के लिए देने पर धोखे से सोनम रोहरा की सास का ढाई तोले का कंगन लेकर भाग गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सिटी सर्विलांस के कैमरों का अवलोकन किया। जिसमें आरोपी बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर आते दिखाई दिये। पुलिस ने भाटापारा के सीसीटीवी खंगाला जिनमे आरोपी यो के ग्राम देवरी में किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली।

कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उक्त मकान में दबिश देकर एक अपचारी बालक के अलावा 5 अन्य उठाईगिरो को गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी निशानदेही पर माल खपाने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। चोरो से बलौदा बाजार से ठगी किये गए ढाई तोला सोना के कंगन, राजधानी के ख़रोरा थाना क्षेत्र से चोरी किये गए डेढ़ तोला सोने की कंगन, महासमुंद से चोरी किया गया ढाई तोला सोने का एक चैन,इसके अतिरिक्त 1 तोला सोने का चैन व डेढ़ किलो चांदी समेत 5 लाख का माल बरामद किया गया। व घटना में प्रयुक्त होंडा साइन gj 16 bj 1526, डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक cg 10 n 1294, पैशन मोटरसाइकिल cg 22 0160, डिस्कवर बाइक cg 07 ac 7270 भी जब्त किया गया है। आरोपियो ने छतीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र ब उत्तरप्रदेश में भी घटना को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

32 वर्षीय अजय मंडल, 35 वर्षीय विजेंद्र शाह, 26 वर्षीय गौरव शाह, 26 वर्षीय अभीषेक कुमार दास, 45 वर्षीय धनंजय शाह सभी निवासी जिला कटिहार थाना बरारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी का माल खपाने वाले ज्वैलर्स 59 वर्षीय भूपेंद्र सोनी( लक्ष्मी ज्वेलर्स भाटापारा वार्ड क्रमांक-3) को भी गिरफ्तार किया गया है।

Next Story