Begin typing your search above and press return to search.

Baloda Bazaar News: जुआ में सब भाई-भाई: कांग्रेस, भाजपा नेता का हाई प्रोफाइल जुआ, पुलिस ने 24 जुआरियों को पकड़ा, 10 लाख नगदी व दो कार जब्त

Baloda Bazaar News, Baloda Bazaar gambling News, जुआ खेलते बीजेपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार, भाजपा नेता अनिल पांडे, युवा कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह भाटिया रिंकू,

Baloda Bazaar News: जुआ में सब भाई-भाई: कांग्रेस, भाजपा नेता का हाई प्रोफाइल जुआ, पुलिस ने 24 जुआरियों को पकड़ा, 10 लाख नगदी व दो कार जब्त
X
By Sandeep Kumar

Baloda Bazaar News। जिले की पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा-कांग्रेस नेता सहित 24 युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, नगदी और वाहन जब्त किया गया। ये कार्रवाई एसएसपी दीपक झा के निर्देश पर हथबंद और सिमगा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।

दरअसल, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सिमगा नगर में बड़े रूप में जुआ खिलाया जा रहा है। जुए की फड में सिमगा नगर सहित आसपास के कई जिलों से काफी संख्या में लोग जुआ खेलने आते थे। जुआ लाखों में होता था। इस शिकायत के बाद बलौदा बाजार पुलिस ने पूर्व मंडी उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अनिल पांडे के घर पर बीती देर शुक्रवार 13 अक्टूबर रात रेड कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने घेराबंदी कर 24 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के संरक्षण में जुआ खिलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 87 हजार 62 रुपए बरामद किया है। साथ ही 26 मोबाइल, दो कार और 1 बाइक भी जब्त किया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई में भाजपा नेता अनिल पांडे के पुत्र अनिकेत पांडे, युवा कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह भाटिया रिंकू समेत बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, भिलाई के रहने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जिस अनिल पांडे के घर पर यह कार्रवाई हुई है वह भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के लिए प्रयास कर रहा था और दावेदारों की सूची में भी उनका नाम शामिल था। पुलिस ने अनिल पांडे को भी आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि काफी समय से जुआ खिलाने की सूचना मिल रही थी। जुआ खेलने व खिलाने वाले लोग भी बहुत ही शातिर है। जरा सी भनक लगते ही जुआ कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता था। इसके बाद फिर से जमघट लगाकर जुआ शुरू कर दिया जाता था।

जुआरियों के नाम

पंकज धीरानी पिता दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा, विष्णु मांडले पिता संतराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 1 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, हंषराम साहू पिता काशीराम उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीण, प्रदीप मोटवानी पिता साजन दास उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग, पवन किंगरानी पिता पन्नुमल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण, भीषम साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीण, योगेश कुमार पिता बादल कुमार खिलवाड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा, कौशल कुमार पिता विदेशी साव उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुर, सुनील कुमार पिता हरूमत विधानी उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुर, सुशील कुमार पिता प्यारेलाल देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, सहदेव चेलक पिता तिहारू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा, देवेंद्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण, दया दास बारले पिता बगश उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा, इंदर शर्मा पिता रामूलाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, श्रीकांत तिवारी पिता शिव तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन बिलासपुर जिला बिलासपुर, अश्वनी पटेल पिता कृष्ण पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, मनीष रात्रे पिता अशोक रात्रे उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, घनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुघ्न उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया थाना खमरिया जिला बेमेतरा, अजय शर्मा पिता मनीशंकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा थाना सिमगा, मोहनलाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा, विनोद चंद्राकर पिता गया राम उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधाम, गोपाल यदू पिता रामदयाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण, हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया पिता गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मण पारा सिमगा, अनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा, गिरफ्तारी हेतु शेष आरोपी अनिल पांडे निवासी ब्राह्मण पारा सिमगा थाना सिमगा।

जब्त सामान

नगदी 10,87,062 रुपए, 52 पत्ती ताश, कार क्रमांक CG12 AR8512, कार क्र. CG07 CD3642, मोटरसाइकिल डीलक्स CG06 GW5160, 26 नग मोबाइल फोन है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story