Begin typing your search above and press return to search.

Bajarangabali Akhada Protsahan Yojana: राम के बाद अब बजरंगबली के नाम पर योजना: सीएम भूपेश ने की बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा, रायपुर में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी

Bajarangabali Akhada Protsahan Yojana: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ में कुश्‍ती को बढ़ावा देने के लिए अकादमी खोलने और प्रोत्‍साहन योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना बजरंगबली के नाम पर शुरूकी जाएगी।

Bajarangabali Akhada Protsahan Yojana: राम के बाद अब बजरंगबली के नाम पर योजना: सीएम भूपेश ने की बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने की घोषणा, रायपुर में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी
X
By Sanjeet Kumar
  • नागपंचमी के अवसर पर आयोजित कुश्‍ती प्रतियोगिता के दौरान सीएम ने की घोषणा
  • नागपंचमी के अवसर पर मलखंब और कुश्ती प्रतियोगिता की राज्‍य की प्राचीन परंपरा
  • सीएम बोले- नागपंचमी का त्यौहार उन्हें बचपन की याद दिलाती है
  • बताया- बचपन में स्लेट पट्टी पर नागदेवता का चित्र बनाते थे, अगरबत्ती और गुलाल भी चढ़ाते थे

Bajarangabali Akhada Protsahan Yojana: रायपुर। राम वन गमन पथ के बाद अब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने रामभक्‍त बजरंगबली के नाम पर योजना शुरू करने की घोषणा की है। राजधानी के गुढि़यारी में आयोजित कुश्‍ती प्रतियोगिता के दौरान सीएम भूपेश ने राज्य में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी खोलने की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने आखाड़ो के संरक्षण के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कुश्ती प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नागपंचमी के अवसर पर मलखंब और कुश्ती प्रतियोगिता की प्राचीन परंपरा रही है। त्यौहार के अवसर पर ऐसे प्रतियोगिता आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संचार करती है। उन्होंने कहा कि नागपंचमी का त्यौहार उन्हें बचपन की याद दिलाती है। बचपन में स्लेट पट्टी पर नागदेवता का चित्र बनाते थे। अगरबत्ती और गुलाल भी चढ़ाते थे। यह एक सुखद अनुभव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपंचमी के अवसर पर पहले गांव-गांव में मलखम्ब, मल्लयुद्ध कबड्डी, कुश्ती आदि के आयोजन होते थे। पहलवान बड़ी संख्या में हिस्सा लेते थे। आज के दौर में ऐसे अवसर पर कुश्ती का आयोजन सराहनीय है। राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रही है। बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सरकार हर संभव खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है। इस मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी संबोधित किया।

Bajarangabali Akhada Protsahan Yojana: गौरतलब है कि कुश्ती प्रतियोगिता में दांवपेंच महत्वपूर्ण होता है। कुश्ती खिलाड़ी सूझ-बूझ और चतुराई से दांवपेच का उपयोग कर कुश्ती के तकातवर धुरंधर को भी चित्त कर देते हैं। कुश्ती में धोबीपछाड़, धाक, बैकसातो सहित टांगा, कलाजंक, फितले, भारनद्वज, लेंसन और झोली जैसे दांवपेंचों से कुश्ती का रोमांचक खेल एक अलग अनुभव कराती है। कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेताओं में प्रथम पुरस्कार रामकुण्ड अखाड़ा, रायपुर को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार खेल विभाग को और तृतीय पुरस्कार दंतेश्वरी अखाड़ा पुरानी बस्ती, रायपुर को मिला। इस अवसर पर एमआईसी सदस्‍य सुंदर जोगी, अखाड़ा समिति के अध्यक्ष तोरन लाल साहू, उपाध्यक्ष रामखिलावन साहू, दीनानाथ शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और कुश्ती खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story