B S Yediyurappa Helicopter : बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, हादसे का शिकार होने से बचा हेलिकॉप्टर
Yediyurappa Helicopter: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बाल-बाल बचे हैं। येदियुरप्पा आज सोमवार यानी छह मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पहुंचे थे। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग फेल हो गई, लेकिन पायलट के सूझबूझ से वह बाल-बाल बच गए।

B S Yediyurappa Helicopter: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बाल-बाल बचे हैं। येदियुरप्पा आज सोमवार यानी छह मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पहुंचे थे। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग फेल हो गई, लेकिन पायलट के सूझबूझ से वह बाल-बाल बच गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलबुर्गी जिले में जहां हेलीपैड बनाया गया था वहां पर बहुत ज्यादा कचरा फैला हुआ था और जिस दौरान पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की तो प्लास्टिक की पॉलीथिन हवा में उड़ने लगी। हवा में कचरे के उड़ने के चलते हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकती थी। इसके बाद पायलट ने लैंडिंग को तुरंत कैंसिल करते हुए हेलीकॉप्टर को वापस ऊपर ले गया। फिर बहुत देर तक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने हेलीकॉप्टर में हवा में ही चक्कर काटते रहे। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत हेलीपैड को तुरंत साफ कराया और फिर सुरक्षित लैंडिंग की गई।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास पहुंचता है तो अचानक कचरा हवा में उड़ने लगता है और पायलट को देखने में परेशानी होती है। ऐसे में अगर लैंडिंग करवाई जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसके लिए पायलट की सूझबूझ से किसी भी तरह को कोई हादसा नहीं हुआ और कुछ देर बाद सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा पार्टी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए कलबुर्गी जिले में पहुंचे थे।
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य में रैलियां कर रही है। इसके साथ ही कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बड़ी रैलियां भी कर चुके हैं। हाल ही में हुए त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।