Begin typing your search above and press return to search.

कार में पहुंचे और बोले फैंसी समान का सेल लगाते है और फिर ऐंठ लिए 70 हजार...दो गिरफ्तार

कार में पहुंचे और बोले फैंसी समान का सेल लगाते है और फिर ऐंठ लिए 70 हजार...दो गिरफ्तार
X
By NPG News

धमतरी 5 मार्च 2022. ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शहर के दानीटोला निवासी तामेश्वरी साहू ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि कर्मा चौक गोकुलपुर में करीब 10-12 दिन पहले नया दुकान खोली है. जिसमें फैंसी आइटम का सामान बिक्री करते है। दुकान का संचालन वह अपनी सास रेवती साहू के साथ करती हैं. वहीँ 3 मार्च को करीब 12.30 बजे सफेद कार क्रमांक सीजी 04 एमएल 1590 से दो व्यक्ति दुकान में पहुँचे और बोले कि वो फैंसी सामान का सेल लगाते है और कोण्डागांव में सेल लगाये थे. वहां से कुछ सामान चुडी,. पर्स,. टेडीबियर परफ्युम आर्टिफिसियल सामान बचा है जिसे प्रत्येक पीस 60 रूपये की दर से बेचना है कहकर कुछ सामान निकालकर दिखाया और बताया कि 1560 पीस सामान कार में रखा है। आप लोगों का दुकान काफी छोटा है आपका घर होगा तो वहां सब सामान निकालकर दे देंगे, उन दोनों का परिचय पूछने पर अपना अपना आधार कार्ड दिखाये जिसमें एक का नाम आशिक अली तथा दूसरे का नाम मो अहसान लिखा था...जिसके बाद अपने सास को साथ दुकान बंद कर घर लेकर गये वहां पर उन दोनों ने कार से सामान से निकालकर घर में रखे और बताये कि कुल 1560 पीस सामान है जिसका 60 रूपये की दर से 93,600/-रूपये का हुआ और यह भी बोले कि कपडा खरीदी करने जाना है पैसा जल्दी दो। तब उसे 70,000 रूपये गिनकर दी बाकी पैसा को एक - दो किस्तों में देना बताए

उन दोनों के जाने के बाद वह सास के साथ सामान की मिलान करने लगे उसी समय देवर आदित्य साहू और पति महेन्द्र साहू आये। जिन्हें सामान खरीदी करने के बारे में बताया, जब सामान की गिनती किये तो मात्र 240 पीस फैंसी सामान निकला, 1320 पीस सामान नही था। उसे तब दिये गये नंबर में फोन लगायी तो 10 मिनट आना बताए नही आने पर पुनः काल करने पर मोबाईल बंद बताया। उक्त दोनों व्यक्ति ने अधिक सामान बताकर कम सामान देकर छल कर 70,000/- रूपये का धोखाधडी की है

इस संबंध धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को जॉच के लिए निर्देशित किए...इधर कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग द्वारा कर्मा चौक पर हर्षिता फैंसी स्टोर में 70 हजार की ठगी करने वाले आरोपी आशिक अली और मोहम्मद अहसान को कोतवाली के अप०क्र०113/22 धारा 420,34,120 भादवि० के तहत विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया.….

कार में पहुंचा और बोले फैंसी समान का सेल लगाते है और फिर ऐंठ लिए 70 हजार...दो गिरफ्तार

मोहम्मद अहसान पिता यासीन अली उम्र 24 वर्ष साकीन मरैया थाना कांठ जिला शाहजहापुर यूपी

और आसिक अली पिता अलीशेख मुसलमान उम्र 28 वर्ष साकीन नवाबगंज गनीपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद यूपी

को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ..जिनके पास से 63,000 रूपये नगद एवं दो नग मोबाइल सेट आरोपियों से जप्त किया गया...

Next Story