CG- अंतर्राज्यीय चोर पुलिस की गिरफ्त में...17 लाख का सामान भी बरामद, एक दर्जन मामले अलग अलग थानों में है दर्ज
रायपुर। अंतर्राज्यीय चोर व उसके साथी को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से 17 लाख मशरूका का माल बरामद किया गया। मुख्य आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
दरअसल, सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अनुव्रत विहार टीचर्स कालोनी कोटा सरस्वती नगर रायपुर में गिरिराज शर्मा सपरिवार रहते है। 9 जुलाई को घर में ताला लगाकर सपरिवार टाटा नगर गए थे। सुबह शाम दिया जलाने उनकी दो बहनें घर आती थी फिर ताला लगाकर वापस चली जाती थी। 11 जुलाई को उनकी बहन सुबह आयी तो देखा कि ताला निचे पड़ा है और दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ है, जिसके बाद इसकी सूचना अपने गिरिराज शर्मा को दी गई। घर में चेक करने पर पता चला कि दो तीन कमरों का ताला टूटा है और समान बिखरा है। सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम भी गायब है, जिसके बाद थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सायबर ASP अभिषेक माहेश्वरी को जाँच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सायबर व पुलिस की सँयुक्त टीम बनाकर घर के आस पास की सीसीटीवी को चेक किया गया। फुटेज में एक संदिग्ध आई-20 कार घटना स्थल में खड़ी व बार बार मूवमेंट करती हुई दिखी। गाड़ी की डिटेल निकाल उसके ड्रायवर संतोष राठौर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में ड्रायवर ने बताया कि उसने गुढ़ियारी निवासी कोमल दास मानिकपुरी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज एस मामले का खुलासा ASP पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे व ASP अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने करते हुए बताया कि आरोपी संतोष राठौर उर्फ सोनू शातिर चोर व लूटेरा है जो मूलतः राउरकेला उड़ीसा का निवासी हैं। आरोपी तीन माह से रायपुर के सड्डू में रहता है। उस पर उड़ीसा में लूट व चोरी के एक दर्जन अपराध कायम है जिसमे वह कई बार जेल भी गया है। साथ ही उसका साथी कोमल दास मानिकपुरी नेवरा थाने के बाइक चोरी व आजाद चौक थाने के लैपटॉप चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
जब्त माल :-
डेढ़ लाख नगद,20 तोला सोना,1 किलो 250 ग्राम चांदी घटना में प्रयुक्त आई-20 कार क्रमांक cg 04 lk 7355 कुल कीमत लगभग 17 लाख जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
संतोष राठौर उर्फ सोनू उम्र 32 वर्ष मूल निवास राउरकेला उड़ीसा हाल मुकाम सड्डू कालोनी मकान नम्बर-8 व कोमल दास मानिकपुरी उम्र 27 साल निवासी राम नगर कर्मा चौक थाना गुढ़ियारी