Begin typing your search above and press return to search.

अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल: 45 हजार कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर, CM हाउस का करेंगे घेराव....

अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल: 45 हजार कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर, CM हाउस का करेंगे घेराव....
X
By NPG News

रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के 45 हजार अनियमित कर्मी आज सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों ने आज के हड़ताल के लिए " जानकारी नहीं तो काम नहीं" का नारा बुलंद किया है। आज सभी जिलों के कर्मचारी हड़ताल में रहकर अपने अपने जिलो के जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौपेंगे।

हड़ताली कर्मियों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में उल्लेखित संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में चार साल पश्चात भी किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही आज तक नहीं हुई। विभिन्न मीडिया चैनलों को दिए इंटरव्यू में सरकार ने यह कहा कि, विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की जानकारी अभी नहीं आई है आएगी तो नियमितीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी । ऐसे बयान यह साबित करते हैं कि प्रदेश की सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर अपना वादा पूरा करने में हीला-हवाली कर रही है तथा उसने ढुल-मुल रवैया अपनाया हुआ है । किसी सरकार के लिए कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित करना अत्यंत सरल है परंतु जैसा रवैया अभी तक सरकार का दिखाई पड़ रहा है उससे उसकी नीयत पर संदेह उत्पन्न होता है ।

इस स्थिति का विरोध करने हेतु है प्रदेश भर के 45 हज़ार संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 20 मार्च को जानकारी नहीं तो काम नहीं के नारे के साथ एक दिन का प्रदेश स्तरीय काम बंद करने का ऐलान किया है ।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिन्हा और अशोक कुर्रे ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि यह बात गले नहीं उतर रही है कि सरकार कोई जानकारी मांगे और विभाग उसमें टालमटोल करें । 4 साल तक जानकारी एकत्रित नहीं की जा सकी है तो इससे यही समझ आता है कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर सरकार अपने वादे से मुकर रही है एवं बहाने बना रही है।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर एवं सचिव श्रीकांत लास्कर के अनुसार संविदा कर्मचारियों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है पूर्व में जो नियमितीकरण हेतु कमेटी गठित हुई थी उसने अपनी रिपोर्ट देने में देर की और अब सरकार नियमितीकरण के मसले को जानकारी ना मिलने की ओट में टालने का प्रयास कर रही है जिससे प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारी अत्यंत ही आक्रोशित है यह विडंबना ही है कि चुनाव में जन घोषणा पत्र में वादा करने के पश्चात भी इस पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई । कांग्रेस शासित ही राजस्थान में संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जा चुका है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की सरकार को भी सीख लेने की आवश्यकता है ।

जानकारी नहीं तो काम नहीं के नारे के साथ 20 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में संविदा कर्मचारी विरोध कर अपनी जानकारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के साथ जिला कलेक्टर को स्वयं सौंपेंगे इसके साथ ही उसी दिन रायपुर जिला मुख्यालय पर सीएम हाउस घेराव के लिए भी कूच करेंगे ।

Next Story