
रायपुर 28 अक्टूबर 2021. अलग ही नजारा दिखा आज राज्योत्सव में सामान्यत पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयो में हमेशा दूरी देखने को मिलती है. पर आज राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने इस मिथक को तोड़कर कर्मचारीयो के साथ ज़मीन में बैठकर उन्हीं के साथ खाना खाया और खाने का फ़ीड बैक भी लिया.
खाने की गुणवक्ता जांचने के लिए वह SDRF, होम गार्ड और पुलिस के जवानों के साथ ही बैठ गए और खाना लेकर उनके साथ खाने लगे। साथ ही जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी भी चेक की, जिसके बाद खाने की गुणवक्ता की इन्होने तारीफ भी की।
रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने कहा- कोई बड़ा छोटा नहीं होता है। हम सभी एक सामान है। मैंने अपने जवानों के साथ बैठकर खाना खाया... भोजन की क्वालिटी अच्छी थी
आपको बता दे की नक्सल फ़ील्ड में भी वैभव मिश्रा की अपनी अलग ही पहचान रह चुकी है। नीचे