नीति आयोग के म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रेफ्रेंस बुक में अंबिकापुर मॉडल की सराहना, एसएलआरएम प्रोजेक्ट को बुक में किया गया शामिल

अंबिकापुर, 7 दिसंबर 2021। नीति आयोग नई दिल्ली में बेस्ट प्रैक्टिस इन म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रिफ्रेंस बुक लॉन्च किया गया। इस बुक में ठोस अपशिस्ट प्रबंधन के घटकों को 9 श्रेणी में (सोर्स सेग्रीगेशन, बायो डीग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेन्ट, मटेरियल प्रोसेसिंग, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट, सी.एण्ड डी वेस्ट मैनेजमेन्ट, सेनेटरी वेस्ट मैनेजमेन्ट, लैण्डफिल मैनेजमेन्ट, टेक्नोलाजिकल ईनोवेशन, ईनोवेटीव माडल) किये बेस्ट प्रैक्टिस में देश के 28 शहरो को शामिल किया गया है, जिसमे अंबिकापुर मॉडल की सराहना करते हुए लैण्डफिल मैनेजमेन्ट श्रेणी में देश के अन्य नगरीय निकायों के लिए उत्कृष्ट मॉडल मानते हुए, अंबिकापुर में चल रही एस एल आर एम परियोजना को रिफ्रेंस बुक में शामिल किया गया है।
-इस बुक में अंबिकापुर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नगर के वार्डाे को 17 जोन में विभाजित कर मैनुअल, म रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर कलेक्शन हेतु रूट मैपिंग की.
-यूजर चार्ज का निर्धारण .
-संग्रहण के बाद कचरे का 156 श्रेणियों में ेमहतमहंजपवद कर शत प्रतिशत कचरे का निपटान ।
-कचरे को आय में परिवर्तन करने के लिए किए गए कार्य।
-जनप्रतिनिधिगण, नागरिकों की सहभागिता।
आदि का उल्लेख किया गया है। इस बुक के अध्ययन से देश के अन्य निकाय अपने क्षेत्र में इस मॉडल को लागू कर सकते है।
अंबिकापुर मॉडल को नीति आयोग की रेफरेंस बुक में शामिल होना नगर के लिए गौरव की बात है, अंबिकापुर स्वच्छता मॉडल आज देश के लिए मार्गदर्शक के रूप में प्रस्तुत हुआ है , इस उपलब्धि हेतु अंबिकापुर नगर के जन प्रतिनिधिगण, नागरिकगण , स्वच्छता दीदियों एवं सभी अधिकारी/कर्मचारी गण को नगर निगम द्वारा बधाई एवं आभार दिया गया द्य