Begin typing your search above and press return to search.

अंबेडकर प्रतिमा के सामने अचानक कांग्रेसियों के साथ धरना पर बैठ गए सीएम भूपेश, पीसीसी ने रद्द किया पूरा कार्यक्रम, जानिए क्‍या है मामला

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर धरना पर बैठे नजर आए। उनके साथ डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद थे।

अंबेडकर प्रतिमा के सामने अचानक कांग्रेसियों के साथ धरना पर बैठ गए सीएम भूपेश, पीसीसी ने रद्द किया पूरा कार्यक्रम, जानिए क्‍या है मामला
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने आज दोपहर अचानक अपना पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया। पीसीसी चीफ सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता इसके बाद अंबेडकर प्रतिमा के सामने पहुंच गए और वहां धरना- प्रदर्शन करने लगे। इनमें पीपीसी चीफ मोहन मरकाम, एआईसीसी के सचिव डॉ. चंदन यादव सहित अन्‍य नेता शामिल थे। कुछ ही देर में वहां डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव भी पहुंच गए। थोड़ी देर में ही मुख्‍यमंत्री भूपेश्‍ बघेल भी इस धरना में शामिल होने पहुंच गए।

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने यह धरना- प्रदर्शन राहुल गांधी की जमानत याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ किया। बता दें कि मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी की जमानत आज गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। इससे राहुल गांधी को जेल जाना पड़ सकता है। इसी के विरोध में छत्‍तीसगढ़ सहित देशभर में कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन किया।

अंग्रेज भी गांधी से डरते थे, भाजपाई भी एक गांधी से डरते हैं

धरना को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री बघेल ने सवाल किया कि राहुल जी से भाजपा के नेता इतना डरते क्‍यों है। राहुल जी अब सांसद भी नहीं है। शासकीय बंगला भी खाली कर दिया। पूरी भाजपा और उनकी सरकार एक आदमी से डर रहे हैं। यही हाल अंग्रेजों का था वो भी एक ही गांधी से डरते थे। मोहनदास करमचंद गांधी।

बघेल ने कहा कि अंग्रेजों और भाजपाईयों में बड़ी समानता है। वो भी फूट डालो राज करो की नीति पर काम करते थे। ये भी भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रहे हैं, इसलिए ये डरे हुए हैं और डरे हुए लोग सच का सामना नहीं कर सकते। राहुल जी सच की ईमान की बात करते हैं। लोकसभा में बोलने नहीं देते। इसलिए राहुल जी सड़कों पर उतर गए जनता के बीच चले गए। हजारों किलो मीटर पदयात्रा की। मेरा सौभाग्‍य है कि जब कन्‍याकुमारी जहां उन्‍हें झंडा थमाया गया उनमें मैं भी शामिल था। कोई उम्‍मीद नहीं कर पा रहा था कि राहुल जी चल पाएंगे, लेकिन करोड़ों हिंदुस्‍तानियों की दुआएं और सच उनके साथ था। वो चलते गए और कारवां बनता चला गया। बघेल ने कहा कि कश्‍मीर में सर्वाधिक लोक प्रिय नेता कोई है तो राहुल गांधी है। उन्‍होंने कहा कि कितना भी परेशान प्रताडि़त कर लो राहुल जी न झुकेंगे न रुकेंगे। सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है इसे रोकने की कोशिश ये लोग कर रहे हैं।


वहीं, डिप्‍टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि यह षंडयंत्र कांग्रेसजनों का मनोबल तोड़ने के लिए रचा गया है। राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा के समय से दिख रहा है। यात्रा का असर यह हुआ कि कर्नाटक में हमारी सरकार बन गई। भाजपा वालों को लग रहा है कि यदि राहुल जी को नहीं रोका तो हम देश में अपनी सत्‍ता नहीं बचा पाएंगे।

पीपीसी चीफ मरकाम ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की अवाज दबाने की कोशिश की जा रही है इससे भाजपा को तकलीफ हो रही है। मोदी जी आज तानाशाह बनकर खड़े हैं, हमारे नेता सच और लोकतंत्र के साथ खड़े हैं। हम लड़गें और जीतेंगे। देशभर के कांग्रेसी राहुल गांधी के साथ हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story