Begin typing your search above and press return to search.

14000 फीट पर मंडराता रहा मुंबई से आने वाला विमान, विजिबिलिटी हुई सामान्य, विमानों की आवाजाही शुरू

14000 फीट पर मंडराता रहा मुंबई से आने वाला विमान, विजिबिलिटी हुई सामान्य, विमानों की आवाजाही शुरू
X
By NPG News

रायपुर,23 नवंबर 2021। रात से कोहरे की धुँध में घिरे राजधानी में तेज़ी से विजिबलिटी बेहतर हुई है। एयरपोर्ट में जहां कमजोर दृश्यता की वजह से शुरु में लैंडिंग में दिक़्क़त मानी जा रही थी वहाँ भी अब जहाज़ों का उतरना और उड़ान भरना कुछ देर में शुरु हो जाएगा।

सबसे पहली फ्लाईट मुंबई की लैंड कर रही है। यह पहला विमान है जो रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा है। एयरपोर्ट से क़रीब 14000 फ़ीट की उंचाई पर यह विमान विजिबलिटी के सुधरने का इंतज़ार करते हुए मंडरा रहा था।

बहरहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सूचित किया है कि एटीसी ने रनवे विजिबलिटी रेंज 1200 मीटर आंकी है, यह दृश्यता कुछ देर पहले तक चार सौ मीटर रह गई थी।

Next Story