एयर इंडिया प्रबंधन सांसद के धरने के बाद झुका, यात्रियों के लिये विशेष विमान की व्यवस्था के साथ ही रहने खाने की व्यवस्था देने को हुआ राजी

रायपुर 14 नवंबर 2021, एयर इंडिया प्रबंधन सांसद के साथ ही यात्रियों के धरने के बाद झुक गया है और यात्रियों को कल विशेष विमान से रायपुर भेजने के साथ ही रहने खाने की व्यवस्था देने को राजी हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से रायपुर आने वाली एयर इंडिया के फ्लाइट के अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द किए जाने से नाराज बस्तर सांसद दीपक बैज अन्य यात्रियों के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट में धरने पर बैठ गए थे। हैदराबाद में सांसद अपने प्रवास पर पहुँचे थे प्रवास खत्म होने पर सुबह 10.45 की एयर इंडिया के फ्लाइट से वापस आने के लिये एयरपोर्ट पहुँचे थे।
छतीसगढ़ वापस आने वाले अन्य यात्री भी एयरपोर्ट पहुँच गए थे,पर फ्लाइट लेट होने के अनाउंसमेंट के चलते सभी एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे। फिर अचानक तकनीकी दिक्कतों का चलते फ्लाइट के रद्द होने की घोषणा हो गयी। बिना किसी पूर्व सूचना के फ्लाइट रद्द होने की सूचना पर सांसद बिफर पड़े और अन्य यात्रियों को ले कर हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे।