Begin typing your search above and press return to search.

हत्या के बाद न्यायधानी में मारपीट का वीडियो वायरल... दो गुटों में जमकर मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती

हत्या के बाद न्यायधानी में मारपीट का वीडियो वायरल... दो गुटों में जमकर मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
X
By NPG News

बिलासपुर/3 फरवरी,2022- न्यायधानी में कल रात हुई हत्या के बाद दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा हैं। हालांकि घटना 1 तारीख की रात का है जिसका वीडियो अब 2 दिन बाद वायरल हुआ है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़पारा में रहने वाला अमान श्रीवास्तव 11 वीं कक्षा का छात्र है और बर्जेस स्कूल में पढाई करता है। कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाते हुए अमान ने अपनी शिकायत में बताया हैं कि, वह 1 तारीख की रात को 10 बजे वह अपने घर के पास अपने भाई अभिजीत श्रीवास्तव दोस्त प्रकाश सोनी के साथ खड़े होकर बात कर रहा था। इस दौरान प्रखर ठाकुर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, यश सोनी और गौरव श्रीवास्तव वहां आये और बेवजह गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

मारपीट करते हुए आरोपियों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से वार करते हुए चोट पहुँचाया। घटना के बाद अंधेरा होने के कारण ढंग से नही दिखा। पीड़ित ने बताया कि मारने से उनके दाहिने गाल, बाएं कंधे,पीठ, कमर और हाथ मे चोट लगी है। पीड़ित के भाई अभिजीत श्रीवास्तव के सिर गाल तथा प्रकाश सोनी के दाहिने आँख, गाल में चोट आई है।

छात्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले चार के खिलाफ 323,294,506 धाराओं पर FIR दर्ज किया है। हालांकि आगे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराए भी पुलिस बढा सकती हैं। वहीँ पीडित छात्र सिम्स अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले आरोपियो में शामिल यश सोनी के खिलाफ मारपीट के और भी मामले दर्ज हैं। उस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की हैं।

Next Story