मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद न्यायधानी की सड़कों में दिखी पुलिस अधिकारियों की धमक,1 किलोमीटर तक व्यस्ततम सड़को पर एसपी का पैदल निरीक्षण तो वही आईजी ने भी लिया चौक चौराहों का जायजा

रायपुर 11 नवम्बर 2021। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद न्यायधानी की सड़कों में आज शाम आईजी एसपी दिखाई दिये। एसएसपी दीपक झा जहां एक किलोमीटर तक पैदल अपनी टीम के साथ व्यस्त सड़को में घूम कर ट्रेफिक व अन्य चीजों का जायजा लिया तो वही आईजी रतन लाल डांगी ने भी कई भीड़ भरे चौक चौराहों में जा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
ज्ञातव्य हैं कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही गृह विभाग की समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शाम के समय शहर के भीड़ भरे इलाको में पुलिस की उपस्थिति दिखनी चाहिए,जिससे की जनता सुरक्षित महसूस करे। मुख्यमंत्री के आदेशों के मद्देनजर आज न्यायधानी की सड़कों में आईजी रतन लाल डांगी व एसपी दीपक झा उतरे। आईजी व एसपी के सड़को में उतरने के कारण बड़ी संख्या में मातहतों की धमक भी शहर में दिखाई दी। शहर वासी उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उनके बीच बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ियां आ कर रुकी व उसमे सवार जिले के उच्चाधिकारियों ने नीचे उतर कर पब्लिक से बात करते हुए आमदरफ्त शुरू कर दी।
एसपी दीपक झा ने सरकण्डा के महामाया चौक से लेकर नूतन चौक के आगे स्थित सीएमएचओ दफ्तर तक पैदल आमदरफ्त की। इस दौरान उनके साथ एडीशनल एसपी उमेश कश्यप,सीएसपी सिविल लाइन मंजुलता बाज व सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू सरकण्डा टीआई परिवेश तिवारी भी थे। सभी अधिकारीयो ने पैदल पेट्रोलिंग करते हुए ट्रेफिक जाम व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी रतन लाल डांगी ने भी शहर के कोतवाली चौक व गांधी चौक में पहुँच कर जायजा लिया। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का अपने बीच उपस्थिति पा कर आम जनता के बीच कौतूहल का माहौल रहा साथ ही उन्होंने पहले से खुद को सुरक्षित महसूस किया।