Begin typing your search above and press return to search.

Sudheer Varma Suicide: तुनीशा के बाद इस नामी एक्टर ने की खुदकुशी, पहली फिल्म से मिला था नेम-फेम, जानिए मौत की वजह?

Sudheer Varma Suicide: तुनीशा के बाद इस नामी एक्टर ने की खुदकुशी, पहली फिल्म से मिला था नेम-फेम, जानिए मौत की वजह?
X
By NPG News

Sudheer Varma Suicide: तेलगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के उभरते स्टार थे सुधीर वर्मा सोमवार, 23 जनवरी को विशाखापट्टनम में अपने आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने निजी वजह से यह कदम उठाया।


साथी कलाकार नें बताया

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर ली। एक्टर ने विशाखापट्टनम स्थित अपने घर पर बीते दिन यानी 23 जनवरी को खुदकुशी कर सबको हैरान कर दिया है। बता दें सुधीर वर्मा के को-स्टार सुधाकर कोमकुला जिन्होंने दिवंगत सुधीर वर्मा के साथ फिल्म 'कुंदनपू बोम्मा' काम किया, उन्होंने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, ' आपसे मुलाकात करना और आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे! ओम शांति!' बता दें एक्टर ने सुधीर के निधन पर हैरानी जताते हुए उनकी आत्मा को शांति की दुआ की। एक्टर सुधाकर ने ट्विटर पर लिखा, ''सुधीर! इतना प्यारा शख्स...आपको जानकर और आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा भाई। यकीन नहीं हो रहा है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हो। ओम शांति।''


सुधीर वर्मा डिप्रेशन के शिकार थे

सुधीर वर्मा की अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। फिल्हाल एक्टर की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मानें तो पिछले कुछ समय एक्टर सुधीर मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि मेंटल प्रेशर के चलते ही सुधीर के ऐसा जानलेवा कदम उठाए। बता दें टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने साल 2013 में फिल्म 'स्वामी रा रा' से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिर इसके बाद वह साल 2016 में फिल्म'कुंदनपू बोम्मा' (Kundanapu Bomma )में नजर आये थे। इस फिल्म से सुधीर वर्मा को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई और तेलुगू सिनेमा में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी। हालांकि, इस सबके बाद एक्टर को कुछ खास फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे और यही कारण है कि वह काम ना मिलने के कारण डिप्रेशन में चले गये थे। इस खबर ने एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया है।खबर है कि एक्टर का अंतिम संस्कार विजग नाम की जगह पर होगा।

Next Story