Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई: हुक्का की बिक्री कर रहे 2 आरोपी को पकड़ा, ढाई लाख का सामान भी जब्त

बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई: हुक्का की बिक्री कर रहे 2 आरोपी को पकड़ा, ढाई लाख का सामान भी जब्त
X
By NPG News

बिलासपुर 10 नवम्बर 2021। तारबहार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्का का सामान डंप करके रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ढाई लाख रुपये का हुक्का का सामान जब्त किया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सीएमडी चौक विद्यानगर रोड में स्थित स्टाइल बेल्ट का संचालक हुक्का तथा हुक्का सामग्री काफी मात्रा में रखा है तथा हुक्का भी उपलब्ध करवा रहा है। पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बना कर हुक्का लेने भेजा। पुलिस के द्वारा भेजे गए आदमी ने ग्राहक बन कर दुकानदार से बात की व एक हजार का हुक्का खरीदा। हुक्का मिलने की पुष्टि होने पर पुलिस ने दुकान में दबिश दे कर 16 नग हुक्का पाट,850 नग अलग अलग किस्म के फ्लेवर के पैकेट 12 नग बड़े फ्लेवर के डब्बे,7500 नग फिल्टर,200 नग हुक्का पाईप,60 नग क्वाइल, तथा अन्य सामग्री जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है को जब्त कर संचालक प्रदीप वाधवानी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीँ एक अलग कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस ने प्रताप चौक के पान सेंटर से 30 हजार का हुक्का जब्त किया है। आरोपी का नाम सुनील कृपलानी है।


Next Story