Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Mausam 24 January 2024: दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश, उत्तर भारत में फिर बढ़ी ठंड, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 24 January 2024: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों के टेंपरेचर में गिरावट ला दी है. खासकर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है.

Aaj Ka Mausam 24 January 2024:  दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश, उत्तर भारत में फिर बढ़ी ठंड, जानें देशभर के मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Aaj Ka Mausam 24 January 2024: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों के टेंपरेचर में गिरावट ला दी है. खासकर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार जैसे राज्य भीषण शीत लहर की चपेट में हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सूर्य देव भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, लेकिन सूरज की तपिश भी सर्दी के सामने के फीकी साबित हो रही है.

यही वजह है कि देश के अधिकांश इलाकों में कनकनी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है. इस बीच आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को घने कोहरे की छुटकारा मिल सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के वजह से लोगों को फौरी तौर पर भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही मध्य और उत्तरी दिल्ली में आज बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को मिनिमम टेंपरेचर 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबकि दिल्ली में 15 जनवरी को मिनिमम टेंपरेचर 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. जबकि मिनिमम और मैग्जीमम टेंपरेचर क्रमशः 7 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

आपको बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से काम की सर्दी पड़ रही है. इसके साथ ही घने कोहरे ने भी लोगों की मुसीबत को बढ़ाया है. कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. घने कोहरे की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी होती नजर आई. विजिबिलिटी में आई गिरावट के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story