Begin typing your search above and press return to search.

आग में जलकर 10 की मौत, कई लोग घायल.. कामगारों के घर में लगी आग... अफरा-तफरी मची

आग में जलकर 10 की मौत, कई लोग घायल..  कामगारों के घर में लगी आग... अफरा-तफरी मची
X
By NPG News

NPG डेस्क कामगारों के तंग आवासों में मालदीव की राजधानी माले में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आग में 9 भारतीयों ने भी अपनी जान गंवा दी। ये आग एक इमारत की ऊपरी मंजिल में लगी।

भारतीय उच्चायोग ने भी मालदीव के माले में घटी इस घटना पर दुख जताया है। बता दें कि इन कामगरों का माले की ढाई लाख की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इमारत में लगी आग के बाद ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर के कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने 10 शव बरामद किए हैं। आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है।

वहीँ, आग बुझाने में लगे दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण लगी थी कि इसे बुझाने में 4 घंटे लग गए। माले स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस अग्निकांड पर दुख जताया और किसी भी तरह के मदद के लिए 2 नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी सहायता के लिए उच्चायोग से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- +9607361452; +9607790701.

पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। मालदीव के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि माले में लगी इस आग के प्रभावितों के लिए एक स्टेडियम में राहत एवं बचाव केंद्र बनाया गया है। पीड़ितों की मदद के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Story