Begin typing your search above and press return to search.

बैंक से रकम निकालने गयी महिला हुई उठाईगिरी का शिकार... एक आरोपी गिरफ्तार.. वहीँ एक अन्य चोरी के मामले में तीन पकड़ाए

बैंक से रकम निकालने गयी महिला हुई उठाईगिरी का शिकार... एक आरोपी गिरफ्तार.. वहीँ एक अन्य चोरी के मामले में तीन पकड़ाए
X
By NPG News

बिलासपुर/28 जनवरी,2022- बैंक से रेकी कर उठाईगिरी करने वाले जनधन खाता धारक समेत सीसीटीवी बंद कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। 48 घण्टे में ही आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई शत प्रतिशत माल बरामद की गई हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी थाना सिरगिट्टी निवासी विधवा महिला दुखनी बाई यादव पति स्व. छहुरा राम ने सिरगिट्टी थाने में कल 27 जनवरी को उपस्थित हो कर शिकायत दर्ज करवाई कि तिफ़र्क स्टेट बैंक में वह अपने निराश्रित पेंशन की रकम निकालने गयी हुई थी। 41 हजार की रकम निकाल कर उसे एक पन्नी में भर कर अपने घर जा रही थी कि तभी मेट्रो अस्पताल के भीड़ भाड़ वाली जगह पर किसी ने पन्नी से रकम को निकाल लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को तफ्तीश में लिया।

बैंक पहुँच कर जानकारी जुटाने पर पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक बिना काम के बैंक परिसर में घूम रहा था और वृद्धा की रैकी कर रहा था। बैंक से उसकी जानकारी जुटाई गई जिसमें पता चला कि युवक का जनधन खाता बैंक में हैं। जनधन खाते के डिटेल से युवक का पता निकाला गया। जिसमें युवक वृद्धा के मोहल्ले का ही निकला। पुलिस ने मोहल्ले में पहुँच कर उठाईगिरी करने वाले युवक खेम सिंह लोनिया पिता जय नारायण लोनिया उम्र 19 वर्ष को हिरासत में ले लिया। आरोपी के कब्जे से उठाईगिरी हुए 41 हजार रुपये बरामद कर लिए गए।

सीसीटीवी बंद कर चोरी करने वाले भी पकड़ाए-

सिरगिट्टी क्षेत्र के ही दूसरी घटना में रामा वर्ल्ड निवासी तेजिंदर सिंह भाटिया पिता अमोलक सिंह भाटिया ने थाना उपस्थित हो कर शिकायत दर्ज करवाई कि उनके घर से एक नीले कलर की ट्राली बैग से घर के पुराने कपड़े व दो सोने की अंगूठी,एक सोने का चेन व एक ताप लगभ 5 तोला सोना चोरी हो गया हैं। पुलिस ने घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमें उनके घर का कुक प्रभात यादव सीसीटीवी बंद करते हुए दिखा। उसे हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने पर उसने अपने एक साथी व एक अपचारी बालक के साथ चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मामले में प्रभात यादव पिता बेदराम उम्र 20 वर्ष ,निवासी सिमगा बलौदाबाजार तथा राकेश यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 साल निवासी भाठापारा बलौदाबाजार व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोरी किये गए ट्राली बैग के कपड़े, सभी आभूषण के साथ चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर लिया हैं।

Next Story