ब्लास्ट में घर के 6 लोगों की मौत: बम फटने की वजह से ब्लास्ट, मकान के उड़े परखच्चे... 6 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना। बिहार के छपरा में एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है।
बम का धमाका खोदाईबाग गांव निवासी मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ। ग्रामीणों के अनुसार रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है। लेकिन रविवार को हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था। धमाका सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो रुक-रुककर दोपहर एक बजे तक होता रहा। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया।
मकान से 6 शव बाहर निकाले गए, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी। बताया गया कि रेयाजू मियां एवं उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक ही मकान में रहता था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पटाखा फैक्टरी में अवैध बारूद का भी कारोबार होता रहा है। बताया जाता है कि चुनाव में जश्न मनाने के लिए पटाखा यहीं से जाता है।
घटना के बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने पटाखा फैक्ट्री में हुई जबरदस्त विस्फोट की फोरेंसिक की टीम से जांच कराने की बात कही है।