Begin typing your search above and press return to search.

44 घंटे बाद भी तन्मय का रेस्क्यू जारी, सुरंग बनाकर बालक को निकालने की तैयारी, गड्ढे में पानी और बड़े बड़े पत्थरों ने बधाई चिंता

44 घंटे बाद भी तन्मय का रेस्क्यू जारी, सुरंग बनाकर बालक को निकालने की तैयारी, गड्ढे में पानी और बड़े बड़े पत्थरों ने बधाई चिंता
X
By NPG News

NPG न्यूज़। मध्यप्रदेश बैतूल के मंडावी गांव में छह साल के तन्मय साहू का रेस्क्यू तीसरे दिन भी जारी है। इस घटना को 44 घंटे बीत चुके है, गड्ढे में लगातार पानी बढ़ने की वजह से बचाव दल को रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बचाव दल अब बोरवेल के समान्तर एक 45 फिट का गड्ढा खोदने का काम जारी है, इसके बाद टनल बनाने का काम किया जाएगा। तन्मय को अब सुरंग के सहारे बाहर निकाला जाएगा। वहीं तन्मय से किसी तरह को कोई बातचीत नहीं होने से भी जिला प्रशासन टीम की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार शाम को अंतिम बार तन्मय से बातचीत हुई थी। तब उसने कहा था- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो। लगातार बालक को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है और कैमरों से उसके हलचल पर नजर भी रखी जा रही है।

गड्ढे में पानी और बड़े बड़े पत्थरों की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है।

बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर उपचार की भी तैयारी की जा चुकी है। बालक को पहले सीएचसी आठनेर लेजाया जाएगा। इसके बाद आईसीयू शिफ्ट किया जाएगा।

इधर पूरे मध्यप्रदेश में बालक के बोरवेल में गिरने की खबर के बाद से ही प्रदेश की जनता उसकी सलामती के लिए हवन, पूजा पाठ और दुआ कर रहे है। तन्मय के गांव मे लोग पूजा-अर्चना कर उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। तन्मय के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने मांडवी के गायत्री मंदिर में गायत्री मंत्र का जाप किया।

परिवार में इकलौता बेटा तन्मय तीसरी क्लास में पढ़ता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता बोले बोरवेल न खुला होता तो बेटा न गिरता। उन्होंने मार्मिक अपील की है कि कोई बोरवेल अपना खुला न छोड़े।

तन्मय के पिता सुनील साहू बोले, गांव नानक चौहान के खेत का बोरवेल खुला हुआ पड़ा था, इस कारण ये हादसा हुआ है।

बता दें कि मांडवी गांव आठनेर का तन्मय साहू बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर भोपाल, होशंगाबाद एसडीईआरएफ टीम रवाना हो गई थी। साथ ही में हरदा एसडीईआरएफ टीम भी पहुंची। मौके पर 6 पोकलेन, 3 बुलडोजर और ट्रैक्टर मिट्‌टी-मुरम को हटाने में लगे हैं। बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। सुंरग भी बनाई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बच्चा बोर में 35 फीट गहराई पर फंसा हुआ है।

Next Story