
जशपुर 3 मार्च 2022। आधी कीमत पर वाहन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ठगों ने छतीसगढ़ के 15 से 20 लोगो के अलावा झारखंड राज्य के करीबन 80 लोगो के साथ ठगी की थी। आरोपियो को झारखंड के गुमला व रांची से गिरफ्तार किया गया हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओसवाल्ड खलको निवासी फरसाबहार ने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी सन्तानिसलास टोप्पो ने उसे आधे कीमत ने स्कार्पियो वाहन दिलवाने का भरोसा दिला कर साढ़े सात लाख रुपये एवम मकान हेतु डेढ़ लाख रुपये ले लिया। स्तानिसलास टोप्पो ने न ही वाहन दिलाया और न ही मकान के लिये रकम दिया। इस तरह से अन्य लोगो से भी स्तानिसलास गाड़ी दिलवाने के नाम से रकम लेकर उन्हें घुमा रहा था। टाल मटोल वाले रवैये से तंग आकर ओसवाल्ड खलको ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना जशपुर, लोदाम,मनोरा की सँयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी 24 वर्षीय स्तानिसलास टोप्पो व उसके साथी 30 वर्षीय कृष्णा उरांव को गुमला व 37 वर्षीय प्रदीप लकड़ा को रांची झारखंड में दबिश देकर गुमला व रांची से गिरफ्तार किया। आरोपियो के कब्जे से वाहनों के दस्तावेज, बैंक खाते,एटीएम, कार्ड आदि जब्त किए गए।
वचन के साथ चलो संस्था बना कर करता था ठगी
मुख्य सरगना स्तानिसलास टोप्पो के द्वारा 2017 में वचन के साथ चलो संस्था बना कर अपने समुदाय के लोगो से सम्पर्क कर नया स्कार्पियो, बोलेरो,आर्टिगा कार व मोटर साइकिल दिलाने का प्रलोभन देता था साथ मे मकान निर्माण कराने के लिये लोन दिलवाने के झूठा प्रलोभन देते हुए छतीसगढ़ के जशपुर, रायगढ़, जिला के करीब 15 से 20 लोगो को व झारखंड राज्य के करीब 70 से 80 लोगो अपने जाल में फंसा कर आधे कीमत में वाहन देने के नाम से ठगी की । आरोपियो से नगद में पहले वाहन की कीमत की आधी रकम वसूल ली जाती थी। उसी रकम में से कुछ रकम डाउन पेमेंट कर किश्तों में गाड़ी खरीद कर लोगो को दे दी जाती थी। जो व्यक्ति गाड़ी के लिये इनसे सम्पर्क करता था,गाड़ी उसी के नाम से ही ये फाइनेंस करवाते थे। फिर दो तीन महीने की किश्त खुद से ही पटाते थे उसके बाद किश्त पटाना बंद कर देते थे। ठगी का शिकार हुए लोगो मे से क़ई एसे भी हैं जो वाहन सीज हो जाने के डर से खुद ही किश्त पटाने लग गए थे। मुख्य आरोपी स्तानिसलास ने ठगी के लिये ग्राहक तलाश करने के लिये कृष्णा उरांव, एवम प्रदीप लकड़ा को भी अपने काम मे शामिल कर लिया था।