Begin typing your search above and press return to search.

किराएदार के घर मिला 3 करोड़ 70 लाख कैश... मुखबिर से मिली सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची तो नोटों की गड्डी देखकर रह गई दंग...

किराएदार के घर मिला 3 करोड़ 70 लाख कैश... मुखबिर से मिली सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची तो नोटों की गड्डी देखकर रह गई दंग...
X
By NPG News

नोएडा 8 फरवरी 2022. यूपी में नोएडा के सेक्टर-44 इलाके में पुलिस ने एक घर से 3 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने इनकम टैक्स अफसरों को जानकारी दे दी है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध सामान आदि की तस्करी रोकने के लिए जनपद से सटे सभी जिलों के बॉर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की सघन चेंकिग की जा रही है।

दरअसल नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 में प्रेम सिंह नागर के मकान में भारी मात्रा में कैश मौजूद है. इस पर पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मौके पर जाकर मकान की तलाशी ली. मकान के सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेम पाल नागर के घर में पुलिस को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.

इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग को दी है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर धनराशि की गिनती की. इस पर 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार की नकदी पाई गई. इस दौरान प्रेम पाल कैश से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.

प्रेमपाल सिंह नागर कैश से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके संबंध में विस्तृत जांच एवं कार्रवाई आयकर विभाग के द्वारा की जा रही है।

Next Story