Begin typing your search above and press return to search.

24 घंटे में 240 मालगाड़ी... देश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुविधाओं की अनदेखी

2021-22 में 23 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की रेलवे ने

24 घंटे में 240 मालगाड़ी... देश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुविधाओं की अनदेखी
X
By NPG News

बिलासपुर, 06 अप्रैल 2022। देश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सेवाओं को लेकर सबसे ज्यादा अनदेखी हो रही है। ताजा मामला 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का है। हालांकि, यह ऐसा उदाहरण है, जो आसानी से लोगों को समझ आ गया, लेकिन माल ढुलाई और कमाई के फेर में रेलवे यात्री ट्रेनों को घंटों किसी जगह रोकने से पीछे नहीं रहता। एक अनुमान के मुताबिक हर 24 घंटे में 240 मालगाड़ी चलती है। यानी एक घंटे में 10 मालगाड़ियां गुजरती हैं। इस दौरान रेलवे के अफसर इस जुगत में लगे रहते हैं कि किसी तरह यात्री ट्रेन को किसी स्टेशन या आउटर में रोकें और मालगाड़ी को आगे जानें दें।

कमाई ज्यादा पर सुविधाओं से अछूता

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अकेले 40% से ज्यादा कमाई कर के देता है। इसके बावजूद यात्री सुविधाओं के मामले में सबसे अछूता है। पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ को कोई बड़ी ट्रेन नहीं मिली, बल्कि कोरोना के नाम पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को बंद कर दिया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 23000 करोड़ रुपए माल ढुलाई कर राजस्व अर्जित किया है। यह अब तक का सर्वाधिक माल ढुलाई राजस्व अर्जन है।

पैसेंजर ट्रेनों पर कोई जवाब नहीं

10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने के मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया। साथ ही, एसीएस सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। इसके बावजूद एक साथ 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने के मामले में अब तक कोई जवाब नहीं आया। ये यात्री ट्रेनें ऐसे समय पर रद्द की गई हैं, जब शादियों का सीजन है और नवरात्रि में श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए रेलवे सबसे महत्वपूर्ण जरिया है।

Next Story