Begin typing your search above and press return to search.

20 साल के लड़के ने 17 साल की छात्रा पर फेंका तेजाब: दिल्ली में दोस्ती टूटने पर फ्लिपकार्ट से तेजाब मंगा छात्रा के चेहरे पर फेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

20-year-old boy throws acid on 17-year-old girl student: 3 accused arrested

20 साल के लड़के ने 17 साल की छात्रा पर फेंका तेजाब: दिल्ली में दोस्ती टूटने पर फ्लिपकार्ट से तेजाब मंगा छात्रा के चेहरे पर फेका, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
By NPG News

नई दिल्ली। दिल्ली में छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले तीन आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की बहन की शिनाख्त के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है को फ्लिपकार्ट से तेजाब मंगवा उन्होंने छात्रा पर फेंका था। एक आरोपी से छात्रा की दोस्ती थी,पर दोस्ती टूटने पर उसने साथियो के साथ मिलकर तेजाब कांड को अंजाम दे दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में द्वारिका मेट्रो स्टेशन के पास द्वारिका मोड़ पर स्कूल जाते समय 17 वर्षीय 12 वीं की छात्रा पर दो बाइक सवारों ने तेजाब फेंक दिया था। जिसके बाद फरार हो गए। छात्रा के साथ जा रही ऊसकी बहन ने घर जाकर पिता को जानकारी दी। तो वही आस पास के लोगो ने सफदरगंज अस्पताल में छात्रा को भर्ती करवाया। उसकी आंखों में एसिड चला गया था। पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई थी।

सीसीटीवी के आधार पर छात्रा की बहन ने दो आरोपियो को पहचान कर लिया। उसने बताया कि "जब हम स्कूल जा रहे थे, तभी दीदी एकदम चीखी, इसके बाद उन्होंने कहा कि पापा को बुलाओ. मैंने उनका चेहरा देखा, मैं घबरा गई. इसके बाद पापा को बुलाया. फिर दीदी को अस्पताल ले जाया गया. बाइक पर दो लोग थे. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. लेकिन कैमरे से मैंने पहचान लिया कि दो लोग हनी और सचिन थे. दोनों दीदी को पहले से जानते थे, लेकिन कुछ इश्यू हुआ था, इसके बाद बात बंद हो गई थी. हालांकि, दोनों लड़कों की पापा से बात होती थी. ये दोनों लड़के हमारे स्कूल में नहीं पढ़ते"।

पुलिस ने निशानदेही पर पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया। घटना के समय हर्षित अग्रवाल (19) बाइक चला रहा था। पीछे बैठे सचिन अरोरा (20) ने तेजाब फेंका था। तीसरा आरोपी वीरेंद्र सिंह (22) है। वह घटना के वक्त सचिन का स्कूटर और मोबाइल लेकर दूसरी जगह चला गया था ताकि, सचिन की लोकेशन कहीं और शो हो और वारदात में उसका नाम न आए। पूछताछ में पता चला कि सचिन और छात्रा की पूर्व में दोस्ती थी पर पिछले माह से छात्रा ने दोस्ती तोड़ दी थी और सचिन से बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके बाद सचिन ने दोनो साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया और फ्लिपकार्ट से तेजाब मंगवा कर हमला कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story