Begin typing your search above and press return to search.

नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, स्लीपर सेल की तरह कर रहे थे नक्सलवाद को मजबूत

16 Naxalites surrendered in Narayanpur : जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिसिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य, पंचायत मिलिसिया सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष सहित 16 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली

नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, स्लीपर सेल की तरह कर रहे थे नक्सलवाद को मजबूत
X
By Meenu Tiwari

Naxalites surrender in Narayanpur : सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप आज नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों के सैफ हाऊस लंका और डूंगा जैसे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से माओवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिसिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य, पंचायत मिलिसिया सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष सहित 16 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली । गौरतलब है की वर्ष 2025 में कुल 164 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।


आत्मसमर्पण नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष किया गया. सभी नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया और भविष्य में पुनर्वास योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जीवनयापन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया गया.


पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली भले ही संगठन में निचले स्तर पर पदस्थ थे, लेकिन ये नक्सलवाद की जड़ें मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते थे. ये नक्सली संगठन के लिए राशन, दवाइयां, हथियार और अन्य सामग्री ढोने, आईईडी लगाने, फोर्स मूवमेंट की जानकारी देने और जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का काम करते थे. कई मामलों में ये स्लीपर सेल की तरह भी सक्रिय रहते थे.इंट्रोगेशन में आत्मसमर्पित माओवादियों ने कई बड़े खुलासे किए है.


आत्मसमर्पित के नाम और पद –


(1) लच्छू पोड़ियाम उर्फ मानू पिता स्व0 मुंगडू उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया

निवासी+पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

डुंगा जनताना सरकार सदस्य

(2) केसा पिता स्व0 फागू कुंजाम उम्र 38 वर्ष जाति माडिया

निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य

(3) मुन्ना हेमला पिता लखमू उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया

निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

डुंगा पंचायत सरकार सदस्य

(4) वंजा मोहंदा पिता पाण्डू उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / भामरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत जनताना पूर्व सरकार अध्यक्ष वर्तमान जनताना सरकार सदस्य

(5) जुरू पल्लो पिता टोक्का उम्र 36 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य

(6) मासू मोहंदा पिता वंजा उम्र 43 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य

(7) लालू पोयाम पिता लखमा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य न्याय शाखा अध्यक्ष

(8) रैनू मोहंदा पिता गोर्रा उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य /आर्थिक शाखा अध्यक्ष

(9) जुरूराम मोहंदा पिता कोरंगे उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया कमाण्डर

(10) बुधराम मोहंदा पिता कोहला उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर

(11) चिन्ना मंजी पिता पकरी उम्र 34 वर्ष जाति माड़िया

निवासी +पंचायत लंका / भोमरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(12) कुम्मा मंजी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(13) बोदी मोहंदा पिता धोबा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(14) बिरजू मोहंदा पिता चैतू उम्र 38 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(15) बुधु मज्जी पिता मासा उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

(16) कोसा मोहंदा पिता बुरता उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया

निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर

लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया ने कहा कि- अबूझमाड़ में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्म समर्पण पुर्नवास नीति को अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार एवं नक्सलवाद विचारधारा का पूर्णतः त्याग एवं विरोध करें। अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों को सौंप देने का है जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।

पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि- वर्ष 2025 में माआवेादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलो के द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। अतः माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें।

Next Story