चिटफंड कंपनी चला कर 13 करोड़ की ठगी... सनशाइन इंफ्राबिल्ड कम्पनी के डायरेक्टर को पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार
बलौदाबाजार 1 दिसम्बर 2021। सनशाइन इंफ्राबिल्ड नामक चिटफंड कंपनी चला कर जिले के लोगो से 13 करोड़ की ठगी करने वाले कम्पनी के डायरेक्टर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना भाटापारा ग्रामीण में आवेदकों ने दो साल पहले एफआईआर दर्ज करवाई थी कि सनसाइन इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने कम समय में राशि दुगुनी होने का प्रलोभन दे कर लगभग 22 लाख रुपये जमा करवा के फरार हो गए थे। इसके अत्तिरिक्त बलौदाबाजार भाटापारा से ही लगभग 6000 आवेदन में लगभग 13 करोड़ रुपये की रकम वापसी के लिये आवेदन प्राप्त हुए थे। कम्पनी का डायरेक्टर वकील सिंग बघेल पिता नाथूराम बघेल निवासी कारक देवपुरा तहसील अटेर जिला भिंड मध्य्प्रदेश रकम ठगी कर फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि उक्त आरोपी दिल्ली में प्रीत विहार में छुपा हुआ है। पुलिस ने उक्त पते पर छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अब तक कि पूछताछ में पता चला है कि कम्पनी ने ठगी की रकम से रायपुर, राजनादगांव, धमतरी,बनारस,अलीगढ़, दिल्ली,भोपाल आदि पर भी अचल सम्पति खरीदी है। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर अन्य जानकारियां भी जुटा रही हैं।