Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी में 2 माह में 110 चोरियां तो वही न्यायधानी में कार का शीशा तोड़ उठाईगिरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया...

राजधानी में 2 माह में 110 चोरियां तो वही न्यायधानी में कार का शीशा तोड़ उठाईगिरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया...
X
By NPG News

रायपुर/ बिलासपुर 30 अप्रैल 2022। राजधानी रायपुर में 2 माह में 110 चोरियो का खुलासा हुआ है तो वही न्यायधानी में उठाईगिरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। ये अंतर्राज्यीय गिरोह वाहनों का शीशा तोड़ कर उठाईगिरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने सभी को रिमांड पर भेजा हैं।

आज राजधानी के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सभी अधिकारियों व थानेदारो की बैठक लेकर मामलो की समीक्षा की गई । जिसमे जानकारी मिली कि दो माह में 110 चोरी व नकबजनी के आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने माल बरामद किया है।

वही अनसुलझे मामलो के लिये चोरी के पुराने आरोपी जो जमानत पर बाहर है उन नजर रखने व डाटा बेस तैयार करने, अन्य जिलों में हुई घटनाओ के आधार पर पतासाजी करने, नशे व हुक्काबारो पर कार्यवाही करने के निर्देश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दिए।

वही न्यायधानी बिलासपुर में उठाईगिरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। बिलासपुर में कल शाम सिविल लाइन थाना में सकरी के आसमा कालोनी में रहने वाले धीरज कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इंदु चौक से मन्दिर चौक जाते समय कार का बोनट ठोक कर तीन अज्ञात व्यक्तिओ ने ऑयल गिरने की बात कही थी। प्रार्थी धीरज कुमार झा द्वारा कार रोककर बोनट खोल कर चेक करने के दौरान कार में बैग में रखे लैपटॉप व दस्तावेज को तीनों लेकर फरार हो गए। इसी तरह कल शाम को ही भाजपा नेता ऋषि केसरी ने तारबाहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई की पुराना बस स्टैंड जगन्नाथ मंगलम के सामने खड़ी इनोवा कार का शीशा तोड़कर सवा लाख रुपये अज्ञात चोर ले उड़े हैं।

दोनो शिकायतों को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शूरु की. तभी पुलिस टीम को महाराणा प्रताप चौक में तीन संदिग्ध युवक मिले जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। उनको पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जिनसे पुछताछ में दोनों घटनाओं में शामिल होने के अलावा फरवरी माह में सरकंडा क्षेत्र में मार्क हॉस्पिटल के सामने कार का शीशा तोड़ लैपटॉप बैग चोरी करना स्वीकार किये। घटना के बाद भागते वक्त अन्य लेपटॉप बैग को उन्होंने रास्ते मे छुपा दिया था।

तीन स्टेशनों के चक्कर लगा कर पकड़ाये बाकी आरोपी:-

गिरफ्तार आरोपियो ने बताया कि उनके गैंग के अन्य महिला साथी बिलासपुर स्टेशन में उनका इंतजार कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम तत्काल बिलासपुर मुख्य स्टेशन पहुँची। पर साथियों के पकड़ाने की जानकारी लगने पर सभी ऑटो में बैठकर दाधापारा स्टेशन चली गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दाधापारा स्टेशन पहुचीं। यहां पूछताछ करने पर पता चला कि ऑटो में सवार कुछ महिलाएं यहां पहुचीं तो जरूर थी पर जब उन्हें पता चला कि यहॉ ट्रेनों का स्टापेज नही है तो वो लौट गई। जिसके बाद अन्य थानों की टीम को सक्रिय किया गया। सूचना मिलने पर चकरभाठा स्टेशन पर पहुँची महिलाओ को चकरभाठा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यदि थोड़ी देर होती तो सभी महिला उठाईगिर ट्रेन पकड़ कर फरार हो जाती। आरोपियो से दो नग लेपटॉप बैग, एक लैपटॉप,32 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त एक नोकदार पेचकस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-

अनुराम समीर(20वर्ष) वैशाली नगर बिहार,मुकेश नायर(36) क्वाइमितुर तमिलनाडु, राज मराठी(30) नागपुर महाराष्ट्र, दीपक नाड़े(36) नागपुर महाराष्ट्र, लक्ष्मींन मैनपाड़े(50) विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश, गौरी गायकवाड़(40) विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश, राधा गायकवाड़(53) विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश

Next Story