Begin typing your search above and press return to search.

सेना के ऑपरेशन के दौरान 11 नागरिकों की मौत ? सरकार SIT तो सेना कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी से करेगी जाँच..11 की मौत जबकि एक जवान की भी मौत

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By NPG News

रायपुर,5 दिसंबर 2021। नागालैंड के ओटिंग सोम में सैन्य ऑपरेशन के दौरान 11 नागरिकों के मारे जाने के मसले को लेकर राज्य सरकार ने SIT तो वहीं सेना ने कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी की घोषणा की है। खबरें हैं कि ऑपरेशन अलगाववादियो के खिलाफ था लेकिन मारे गए लोगों की पहचान नागरिक के तौर पर की गई है। मामले की जाँच का ऐलान किया जा चुका है, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है। गृह मंत्री शाह ने लिखा है

"नागालैंड के ओटिंग, सोम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की गहन जांच करेगी" वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने राज्य के सभी वर्गों से शांति की अपील करते हुए कहा है "ओटिंग, मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी"

हालाँकि सेना का यह ऑपरेशन विवादों में आ गया है लेकिन सेना ने इस मसले को लेकर पक्ष रखा है और खेद भी जताया है। असम रायफ़ल्स के हवाले से कहा गया है "ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें एक सैनिक भी शामिल है, जिसकी मौत हो गई। घटना और उसके बाद के लिए गहरा खेद है।उग्रवादियों के संभावित आंदोलन की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, तिरु,सोम में एक विशेष अभियान की योजना बनाई गई थी। उच्चतम स्तर पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी द्वारा जान गंवाने के कारणों की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी"

Next Story