Begin typing your search above and press return to search.

क्रिसमस से पहले इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 50 हजार तक के कृषि ऋण माफ, इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

क्रिसमस से पहले इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 50 हजार तक के कृषि ऋण माफ, इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
X
By NPG News

रांची 24 दिसंबर 2020. झारखंड के किसानों के लिए क्रिसमस से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने दी बड़ी सौगात. 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की सरकार ने घोषणा कर दी है. बुधवार (23 दिसंबर) को ‘कृषि ऋण माफी योजना’ के तहत सरकार ने 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की. ऋण माफी की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसमें कोई पदाधिकारी शामिल नहीं होगा. खास बात यह है कि एनपीए खाताधारी किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर उन्हें यह लाभ लेना है, तो उन्हें अपने खाते को स्टैंडर्ड (दोबारा लेन-देन शुरू) कराना होगा.

सरकार का कहना है कि वह चाहती है कि ऋण माफी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले. इसके लिए राज्य के करीब 12.93 लाख किसानों को चिह्नित किया गया है. इनमें से करीब नौ लाख अकाउंट स्टैंडर्ड (जिसमें लगातार लेन-देन हो रहा है) पाये गये हैं. यही खाताधारी किसान फिलहाल कृषि ऋण पाने के हकदार होंगे.

करीब पौने चार लाख किसानों के बैंक खाते एनपीए घोषित हो गये हैं. इन लोगों ने लगातार तीन माह या उससे अधिक समय तक ऋण वापसी की किस्त जमा नहीं की है. योजना में किये गये प्रावधान के अनुसार, अगर ये किसान अपने खाते को स्टैंडर्ड करा लेते हैं, तो वे इस स्कीम का लाभ लेने के हकदार हो जायेंगे. इधर, बैंकों ने पाया कि करीब 78,651 खातों को राइट ऑफ (खाता बंद) कर दिया गया है. इस पर सरकार विचार नहीं कर रही है.

जिन किसानों ने ऋण वापसी के तीन इंस्टॉलमेंट नहीं दिये हैं, उनके खातों को बैंकों ने एनपीए कर दिया है. ऐसे किसान बैंकों से बात करके ऋण वापसी की बकाया किस्त चुकाकर अपने खातों को दोबारा चालू करा सकते हैं. इसके बाद किसान ऋण माफी स्कीम का लाभ ले सकेंगे.

Next Story