Chamoli News-सब इंस्पेक्टर, होम गार्ड सहित 15 की मौतः नमामि गंगे प्राॅजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 की गई जान...

Chamoli News चमोली। उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई। सभी की जान करेंट लगने से गई है। ये हादसा चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में चल रहे काम के दौरान हुआ। फिलहाल कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इधर, चमोली में हुए हादसे जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार घटना के समय 22 लोग मौके पर उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात्रि में मौत हुई थी। सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान मृतक के स्वजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच अचानक ट्रांसफर्मर फट गया और करंट फैलने से मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अब तक 15 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
हादसे में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
