Begin typing your search above and press return to search.

साल के पहले दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बड़ी खबर: WHO ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, वैक्सीन के उपयोग को लेकर आज होगा फैसला

साल के पहले दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बड़ी खबर: WHO ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, वैक्सीन के उपयोग को लेकर आज होगा फैसला
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 जनवरी 2020. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि डब्ल्यूएचओ से सत्यापन प्राप्त करनेवाला पहला वैक्सीन बन गया है. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी से निबटने में वैक्सीन के समान वैश्विक पहुंच पर जोर दिया है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आपातकालीन उपयोग सूचीकरण देशों को कोविड 19 वैक्सीन के आयात और प्रशासन के लिए अपने स्वयं के नियामक अनुमोदन प्रक्रियाओं में तेजी लाने की अनुमति देता है. साथ ही यूनिसेफ को जरूरतमंद देशों को वितरण के लिए वैक्सीन की खरीद का अधिकार भी दिया है.

फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोरोना वायरस वैक्सीन को -60 डिग्री सेल्सियस से -90 डिग्री सेल्सियस तक संग्रहित करने की जरूरत होती है. अल्ट्रा-कोल्ड चेन उपकरण जहां उपलब्ध नहीं है, वहां यह वैक्सीन पहुंचाना चुनौती होगी.

साथ ही डब्ल्यूएचओ ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये संबंधित देशों से वैक्सीन के लाभ को लेकर बात करेगा. फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोरोना वायरस वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने के बाद दुनियाभर के देशों में फाइजर की वैक्सीन के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है.

डब्लूएचओ ने फाइजर वैक्सीन को लेकर कहा कि सुरक्षा और प्रभाव को लेकर वैक्सीन को मानदंड मिलना चाहिए. इस वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद कोरोना से मौत की संभावना कम हो जाती है. साथ ही कहा कि वैक्सीन को इसलिए मंजूरी दी कि सभी लोगों तक पहुंचने में देरी नहीं हो.

फाइजर की कोरोना वैक्सीन को सबसे पहले ब्रिटेन ने आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी. इसके बाद अमेरिका ने भी इस वैक्सीन को अनुमति दे दी. इसके बाद यूरोपीय यूनियन, इजरायल, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों ने वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है.

इधर, चीन ने सरकारी कंपनी ‘सिनोफार्म’ द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है. ‘सिनोफार्म’ ने कहा था कि उसका वैक्सीन जांच के अंतिम एवं तीसरे चरण के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है. खबर के अनुसार, चीनी अधिकारियों ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मानकों की तुलना में ‘सिनोफार्म’ के नतीजे 50 प्रतिशत बेहतर हैं.

Next Story