Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश की बड़ी सौगात : पारंपरिक विक्रेताओं के लिए सभी प्रकार के बाजार शुल्क समाप्त……. इन विक्रेताओं को कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं….मुख्यमंत्री ने की अपील- स्थानीय शिल्पियों व विक्रेताओं से ही खरीदें मिट्टी के दीये

CM भूपेश की बड़ी सौगात : पारंपरिक विक्रेताओं के लिए सभी प्रकार के बाजार शुल्क समाप्त……. इन विक्रेताओं को कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं….मुख्यमंत्री ने की अपील- स्थानीय शिल्पियों व विक्रेताओं से ही खरीदें मिट्टी के दीये
X
By NPG News

रायपुर, 11 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 23 नवीन तहसीलों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस बार दीवाली कोरोना कोविड-19 महामारी के साये में मनाई जा रही है। त्यौहारों की उमंग के साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी और सुरक्षा उपायों का पालन जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों से परंपरागत रूप से कार्य करने वाले शिल्पियों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, मूर्तियों, पूजन सामग्री, गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों और पकवानों का क्रय कर उन्हें प्रोत्साहन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भी दी कि समस्त प्रकार का बाजार शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

अब इन विक्रेताओं को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन और नगर निगम को यह निर्देश दिए गए है कि वे वेंडिंग जोन के अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गाें पर रोड मार्किंग कर तथा नगरीय निकाय शासन के स्वामित्व के मैदान, बाजार, स्टेडियम आदि के विक्रेताओं के बैठने की व्यवस्था करें।

Next Story