Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग : यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर जारी किया गाइडलाइन…..मुख्य व सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानिये कब से भरा जायेगा फार्म, किन बातों को रखना होगा ध्यान

बिग ब्रेकिंग : यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर जारी किया गाइडलाइन…..मुख्य व सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानिये कब से भरा जायेगा फार्म, किन बातों को रखना होगा ध्यान
X
By NPG News

रायपुर 10 फरवरी 2021। बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिये हैं। यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा 2021 के लिए नामांकन व परीक्षा फार्म के अलावे सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नामांकन व परीक्षा फार्म के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। तमाम फार्म आनलाइन तरीके से भरे जायेंगे।

पीजी सेमेस्टर के नियमित एवं एटीकेटी परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश

विस्तृत परीक्षा प्रोग्राम के लिए इस लिंक को क्लिक करें

पीजी के सेमेस्टर, विधि, यूटीडी के सभी समेस्टर के नियमित एवं एटीकेटी छात्र-छात्राएं जो पूर्व से नामांकित हैं, उनका परीक्षा फार्म तथा विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राएं जो नामांकन से वंचित रह गये हैं, उनका नामांकन एवं परीक्षा फार्म भी आनलाइन तरीके से भरा जायेगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक बिना विलंब शुल्क के 12 फरवरी से परीक्षा फार्म भरा जायेगा, वहीं विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरी से परीक्षा फार्म भरा जायेगा। आनलाइन नामांकन व परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी व शुल्क की रशीद परीक्षार्थी 1 मार्च तक जमा कर सकेंगे।

मुख्य परीक्षा के नामांकन व परीक्षा फार्म के लिए गाइडलाइन

विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें

यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में पहली बार शामिल हो रहे ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के नियमित व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, जिनका नामांकन फार्म पूर्व में ही भराया जा चुका है एवं परीक्षा फार्म भराया जाना है। साथ नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को पुन: नामांकन करने का अवसर दिया जा रहा है, जो कि नामांकन पश्चात परीक्षा फार्म भरना है।

वहीं ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयक के स्वाध्यायी पाठ्यक्रमों हेतु परीक्षा सह नामांकन फार्म पूर्व में भराया गया है। इस प्रक्रिया से वंचित छात्र-छात्राओं को भी पुन: नामांकन सह परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया जा रहा है। पूर्व नामांकित भूतपूर्व व पूरक छात्र-छात्राएं को केवल परीक्षा फार्म भरना होगा।

वहीं स्नातक सेकंड व थर्ड ईयर के नियमित व पूरक के साथ-साथ स्नातकोत्तर के पूर्व एवं अंतिम स्वाध्यायी की मुख्य परीक्षा के वो छात्र जो पूर्व में इनरॉल हैं, उन्हें केवल परीक्षा फार्म भरना होगाष वहीं विश्वविद्यालय की परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं नामांकन व परीक्षा फार्म दोनों भरेंगे।

Next Story