Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग : 3 मई तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें और मेट्रो….. रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला…लॉकडाउन को बढ़ाने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद लिया गया फैसला …पढ़िये क्या है रेलवे का फैसला

बिग ब्रेकिंग : 3 मई तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें और मेट्रो….. रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला…लॉकडाउन को बढ़ाने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद लिया गया फैसला …पढ़िये क्या है रेलवे का फैसला
X
By NPG News

नयी दिल्ली 14 अप्रैल 2020। देश में सभी यात्री ट्रेनों को 3 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद रेल मंत्रालय ने इस बात का ऐलान किया। रेल मंत्रालय ने कहा है कि सभी तरह की यात्री ट्रेन, प्रीमियम ट्रेन और मेट्रो ट्रेन को 3 मई तक के लिए स्थगित किया जाता है।

All passenger train services on Indian Railways including Premium trains, Mail/Express trains, Passenger trains, Suburban Trains, Kolkata Metro Rail, Konkan Railway etc shall continue to remain suspended till the 2400 hrs of 3rd May: Ministry of Railways https://t.co/SZ7mUugP9B

इससे पहले रेलवे की सहायक कंपनी आइआरसीटीसी ने तीन प्राइवेट ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल तक निलंबित रखने का फैसला लिया था। तीन ट्रेनों वाराणसी-इंदौर मार्ग पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस की बुकिंग इससे पहले केवल 25 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए रोकी गई थी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इस अवधि में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है।

Next Story