बिग ब्रेकिंग : ढ़ाई-ढ़ाई साल पर फैसला कल ?….. 35 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंचे, कल तक 50 से ज्यादा जुटेंगे…. CM भूपेश भी कई मंत्रियों संग कल हो रहे हैं रवाना …. राजधानी में शक्ति प्रदर्शन की पूरजोर तैयारी
रायपुर 26 अगस्त 2021। ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर गरमायी छत्तीसगढ़ की राजनीति के बीच कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के 35 के करीब कांग्रेस विधायक और सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि कल सुबह भी कई विधायक दिल्ली जाने वाले हैं। माना जा रहा है कि कल और आज मिलाकर 60 से ज्यादा विधायक दिल्ली में जुट सकते हैं। इससे पहले दो मंत्री अमरजीत भगत और शिव डहरिया दिल्ली पहुंच चुके हैं। ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली में जुट रहे हैं।
चर्चा है कि दिल्ली में कल कांग्रेस विधायकों का ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल पर शक्ति प्रदर्शन होगा। खबरें ये भी आ रही है कि कल कुछ और भी मंत्री दिल्ली जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद भी सुबह करीब 10 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी कुछ मंत्रियों के दिल्ली पहुंचने की खबर है। हालांकि इसी बीच प्रभारी पीएल पुनिया का ट्वीट सामने आयाहै। टीएस सिंहदेव पहले से ही दिल्ली में डटे हुए हैं। लिहाजा ये चर्चा पूरजोर है कि कल ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर आलाकमान की तरफ से कोई निर्णय आ सकता है।
प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट कर साफ कहा है कि उन्होंने किसी भी विधायक या मंत्री को दिल्ली नहीं बुलाया है। पिछले तीन दिनों से ढ़ाई-ढ़ाई साल का मुद्दा छत्तीसगढ़ में गरमाया हुआ है। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात और फिर वेणुगोपाल के साथ वन टू वन चर्चा के बाद कई तरह की अटकलें सामने आ रही थी । माना जा रहा है कि कल तमाम अटकलों पर आखिरी फैसला आ सकता है।
हालांकि दिल्ली जा रहे विधायकों से उनके दिल्ली प्लान के बारे में पूछे जाने पर ज्यादतर विधायक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि अंदरखाने खबर है कि कल सभी विधायक पहले प्रभारी पीएल पुनिया और फिर राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं, हालांकि राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त अभी तक तय नहीं है, ऐसे में ये विधायक दिल्ली में क्या करेंगे और किनसे मिलेंगे और कहां कहां इनका शक्ति प्रदर्शन होगा, इस पर कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है।