Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग : कोरबा का 100 सीट कोविड अस्पताल हुआ फुल…..देर शाम 7 नये मरीज मिलने के बाद 6 मरीज बिलासपुर किये जा रहे रेफर…. दोपहर तक 99 मरीज हो चुके थे भर्ती… CMHO ने NPG से कहा….

बिग ब्रेकिंग : कोरबा का 100 सीट कोविड अस्पताल हुआ फुल…..देर शाम 7 नये मरीज मिलने के बाद 6 मरीज बिलासपुर किये जा रहे रेफर…. दोपहर तक 99 मरीज हो चुके थे भर्ती… CMHO ने NPG से कहा….
X
By NPG News

कोरबा 6 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर कोरबा से आ रही है। वहां आज दिन भर में 10 नये कोरोना मरीज मिले हैं। दोपहर में 3 मरीज मिलने के बाद 7 नये कोरोना मरीज देर शाम मिले हैं। चौकाने वाली बात ये नहीं है कि 10 नये मरीज हैं, हैरानी इस बात को लेकर है कि कोरबा का कोविड-19 अस्पताल कोरोना के मरीज से पूरा भर चुका है… अब यहां मरीजों को भर्ती लेने की क्षमता नहीं बची है। आज दोपहर 3 नये मरीज आने के बाद 100 सीटर कोविड अस्पताल में 99 मरीज हो चुके थे। देर शाम 7 नये मरीज आने के बाद अब सिर्फ 1 मरीज को ही इस अस्पताल में भर्ती लिया जा सकेगा।

कोरबा के CMHO ने NPG से इस बात की पुष्टि की है। सीएमएचओ बीबी बोडे के मुताबिक

“कोविड अस्पताल पूरा भर चुका है, 100 सीटर इस अस्पताल में पहले से ही 99 मरीज भर्ती थे, अब 7 नये मरीज आये हैं, इसलिए उनमें से सिर्फ 1 को ही यहां भर्ती किया जायेगा, बाकी मरीज को बिलासपुर शिफ्ट किया जा रहा है, अगर आने वाले दिनों कुछ मरीज यहां से डिस्चार्ज हुए, तो फिर यहां मरीजों को भर्ती लिया जायेगा”

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक कोरबा के अस्पताल में फिलहाल जशपुर से 36 मरीज, जांजगीर-चांपा से 12 मरीज भर्ती है, जबकि 48 मरीज कोरबा के भर्ती हैं। अगर ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो कोरबा में कुल 70 एक्टिव केस हैं, जिनमें से कुछ को रायपुर में भर्ती कराया गया है।

Next Story