Begin typing your search above and press return to search.

भूपेश कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर बाद…: सूखे पर हो सकता है बड़ा फैसला…महंगाई भत्ता, नियुक्ति, किराया बढ़ोत्तरी जैेसे मुद्दे पर लगेगी मंत्रिपरिषद की मुहर… इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

भूपेश कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर बाद…: सूखे पर हो सकता है बड़ा फैसला…महंगाई भत्ता, नियुक्ति, किराया बढ़ोत्तरी जैेसे मुद्दे पर लगेगी मंत्रिपरिषद की मुहर… इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
X
By NPG News

रायपुर 8 सितंबर 2021। अब से कुछ देर बाद भूपेश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। दोपहर 12 बजे से सीएम हाउस में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। अल्प बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ में सूखे के हालात को लेकर भी आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। वहीं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा को आज की बैठक में हरी झंडी दी जायेगी।

प्रदेश में इस बारिश नहीं होने से अधिकांश जिले सूखे के चपेट में हैं। बांधों-नहर से पानी खेतों में मिल नहीं रहा है, राज्य कैबिनेट आज इस मामले को लेकर अहम निर्णय ले सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को कई बड़ी घोषणाएं की थी, जिस पर आज कैबिनेट की मुहर लगेगी। बस्तर बटालियन के 2100 पदों, फूड इंस्पेक्टर और पटवारी नियुक्ति को लेकर भी आज की बैठक में मुहर लगेगी। हालांकि मुख्यमंत्री इन नियुक्तियों की घोषणा पहले कर चुके हैं।

वहीं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के ऐलान पर भी आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी। धान खरीदी और अतिशेष धान की बिक्री को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा होगी। वहीं अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर आज की बैठक में मुहर लगेगी। वहीं नये जिलों की घोषणा और बस किराया में बढ़ोत्तरी जैसी पूर्व में हुई घोषणाओं पर आज कैबिनेट की मुहर लगेगी।

Next Story