Begin typing your search above and press return to search.

8 दिसंबर को भारत बंद : जानिये क्यों किया गया है भारत बंद का ऐलान… कल की बैठक के बाद आंदोलन को लेकर आयेगा विस्तृत बयान

8 दिसंबर को भारत बंद : जानिये क्यों किया गया है भारत बंद का ऐलान… कल की बैठक के बाद आंदोलन को लेकर आयेगा विस्तृत बयान
X
By NPG News

नई दिल्ली 4 दिसंबर 2020। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसके अलावा किसानों ने कहा है कि अगर 5 दिसंबर तक कानून वापस नहीं लिए गए तो दिल्ली के और रोड भी ब्लॉक किए जाएंगे।किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने एक बैठक के बाद कहा, “आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करने का फैसला लिया गया है. हमने दिल्ली की शेष सड़कों को अवरूद्ध करने की योजना बनाई है।

एक अन्य किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, “यदि सरकार हमारी मांगों को कल बैठक में स्वीकार नहीं करती है, तो हम नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज कर देंगे.”दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने 8 तारीख के भारत बंद का आह्वान करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में किसानों की भागीदारी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘8 तारीख को पूरा भारत बंद रहेगा। इस बार 26 जनवरी की परेड में किसानों के पूरे सिस्टम को शामिल किया जाए। ट्रैक्टर हमेशा उबड़-खाबड़ ज़मीन पर ही चला है उसे भी राजपथ की मखमली सड़क पर चलने का मौका मिलना चाहिए।’

Next Story