Begin typing your search above and press return to search.

अप्रैल में निकलेगी भांचा भेंट यात्रा .. राम के ननिहाल से सात नदियों का जल.. ननिहाल की माटी और सात प्रकार के चावल ले कर अयोध्या जाएगी यात्रा

अप्रैल में निकलेगी भांचा भेंट यात्रा .. राम के ननिहाल से सात नदियों का जल.. ननिहाल की माटी और सात प्रकार के चावल ले कर अयोध्या जाएगी यात्रा
X
By NPG News

रायपुर,4 मार्च 2020। भारत के आदि पूर्वज राम और छत्तीसगढ़ का रिश्ता भांजे और मामा का हैं। ऐसा माना जाता है कि राम की माँ कौशल्या छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी की थीं। अब जबकि राम मंदिर बनना सुनिश्चित हुआ है, प्रदेश के युवाओं का समुह यात्रा निकाल अयोध्या जाएगा।इस यात्रा को भांचा भेंट रथ यात्रा नाम दिया गया है।

यात्रा को लेकर गौरीशंकर श्रीवास ने जानकारी दी –

“श्री राम के ननिहाल माता कौशल्या के गाँव चंद्रखुरी की माटी, सात नदियों का जल.. और सात प्रकार के चावल की भेंट लेकर यात्रा जाएगी.. यह भांचा भेंट यात्रा है.. “

रथ का निर्माण पूजन रामनवमी के दिन 2 अप्रैल को बिलासपुर में होगा। यह रथ यात्रा परशुराम जन्मोत्सव पर रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर से अयोध्या के लिए रवाना होगी।

Next Story