इंस्टा पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया…फिर प्रेमिका का अपहरण कर परिजनों से मांगा 30 लाख की फिरौती, पेमेंट के चक्कर में ऐसे आया गिरफ्त में…

जांजगीर 7 अक्टूबर 2021. जांजगीर की युवती से मध्यप्रदेश के युवक ने पहले इंस्टा पर दोस्ती कि… फिर मिलने के बहाने बुला कर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से युवक्ति के घर वालों से 30 लाख की फिरौती मांगने लगें, पर क्यूआर कोड के माध्यम से 2000 रुपये कि पहली किश्त लेते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने 3 अक्टूबर को जांजगीर के कोतवाली थाने में पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई की 24 सितम्बर से उसकी लड़की बिना बताए घर से बिना बताए कहि चली गई हैं।और 2 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से लड़की को अपने कब्जे में होने और छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग की।
अपहर्ताओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पिपरिया जिला होशंगाबाद पहुँची औऱ आरोपी को झांसे में लेते हुए क्यूआर कोड के माध्यम से पहले 2000 रुपये भेजने की बात कही। प्रार्थिया के पिता के द्वारा भेजे गए 2000 रुपये को आरोपियो ने ऑनलाइन कम्प्यूटर दुकान के माध्यम से निकाल लिया।फिर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना पिपरिया की पुलिस के सहयोग से जांजगीर पुलिस की टीम ने पिपरिया के परमगीता लाज में दबिश देते हुए अपहरण हुई लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।साथ ही दो अपहरण कर्ताओ आरोपी अल्ताफ पिता बशीर खान उम्र 21 वर्ष व शुभम नामदेव पिता चंदन नामदेव उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
दोनो आरोपी सुआ ताल जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल दाखिल किया गया