एग्जाम से पहले 12 वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, आज था पहला पेपर… कमरे में लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर 2 मार्च 2020। राजधानी में एक स्कूली छात्रा ने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। नाबालिग छात्रा 12 वीं कक्षा में थी और आज उसका पहला पेपर था। घटना की सूचना के बाद मौके पर सिविल लाईन पुलिस पहुंची हुई है जो जांच कर रही है।
घटना सिविल लाईन थाने के शंकर नगर की है। छात्रा विद्यामंदिर स्कूल में 12 की पढ़ाई कर रही थी। रविवार शाम में पढ़ाई करने के बाद रात में परिजनों के साथ खाना खा कर छात्रा सोने के लिये अपने कमरे में चली गयी। आज सुबह जब परिजन छात्रा को पढ़ाई करने के लिये उठाने पहुंचे तो छात्रा कमरे में साड़ी के फंदे पर लटकी हुई मिली, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं इस मामले में सिविल लाईन पुलिस ने बताया कि… आत्महत्या का कारन अज्ञात हैं। शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेजा जा रहा है।