Begin typing your search above and press return to search.

कुलदीप और चहल को BCCI ने दिया तगड़ा झटका….

कुलदीप और चहल को BCCI ने दिया तगड़ा झटका….
X
By NPG News

नईदिल्ली 16 अप्रैल 2021. बीसीसीआई ने गुरुवार को अपेन सालाना केंद्रीय अनुबंध सूची का ऐलान किया है. बीसीसआई के इस ऐलान के बाद आइपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों में झटका लगा तो कइयों के लिए खुशीखबरी आयी है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को डिमोट तो वही कई खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है उन्हें प्रमोट किया गया है. इसमें से लगभग सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल-2021 में खेल रहे हैं.

इस साल हुए बॉर्डर-गॉवस्कर ट्राफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इनाम मिला है. BCCI से अपने केंद्रीय अनुबंध सूची में इन्हें शामिल किया है. वहीं हाल में ही हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है. पटेल 2017-18 के बाद पहली बार अनुबंध सूची में लौटे हैं. हार्दिक पंड्या के साथ पिछले साल ‘बी ग्रेड में थें इस बार उन्हें ए ग्रेड में शामिल किया गया है.

वहीं खराब प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल को BCCI ने अपने केंद्रीय अनुबंध सूची में डिमोट किया है. पिछले साल कुलदीप यादव को एक कैटेगरी में जगह मिली थी लेकिन इस बार वह सी ग्रेड में आ गए हैं. वहीं चहल को बीते साल बीसीसीआई ने बी ग्रेड का अनुबंध दिया था. इस साल उन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में रखा है. इन दोनों खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रहने के कारण सालाना एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

  • ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपये) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
  • ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपये) : आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या.
  • ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपये) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल.
  • ग्रेड सी (एक करोड़ रुपये) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो सिराज.
Next Story