Begin typing your search above and press return to search.

COVID-19 के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने BPL 2020 को किया रद्द…

COVID-19 के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने BPL 2020 को किया रद्द…
X
By NPG News

नई दिल्ली 13 अक्टूबर 2020 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ने के कारण इस साल होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को रद्द कर दिया है. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस फैसले की घोषणा की.

नजमुल ने ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तीन टीमों के बीच खेले जाने वाले 50 ओवरों के टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘इस साल बीपीएल नहीं होगा. अगले साल देखते हैं. हम कोई मैच नहीं छोड़ना चाहते हैं, लेकिन सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है.’

उन्होंने कहा कि विदेशी क्रिकेटरों की भागीदारी तथा संचालन और क्रियान्वयन से जुड़े अन्य मामलों के कारण यह फैसला किया गया.

नजमुल ने कहा, ‘जब भी बीपीएल की बात होती है तो विदेशी क्रिकेटरों की जरूरत पर चर्चा होती है. इसके अलावा मैचों के आयोजन का मामला भी है. अगर हम यह बांग्लादेश में कर सकते हैं तो फिर हमें कोई आपत्ति नहीं है.’

बीसीबी प्रमुख ने विदेशी सरजमीं पर टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना से भी इनकार किया जैसे कि IPL इस बार UAE में खेला जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह (विदेशों में टूर्नामेंट का आयोजन) आसान होगा. ब्रिटेन और आईपीएल के लिए यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया गया है और यह सभी के लिए संभव नहीं है. हमारे लिए इतनी अधिक धनराशि खर्च करना असंभव है.’

Next Story