Begin typing your search above and press return to search.

बांग्लादेश ने टी-20 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को दी मात, नसुम अहमद रहे जीत के हीरो, 19 रन देकर 4 विकेट झटके

बांग्लादेश ने टी-20 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को दी मात, नसुम अहमद रहे जीत के हीरो, 19 रन देकर 4 विकेट झटके
X
By NPG News

ढाका 4 अगस्त 2021। बांग्लादेश (Bangladesh) ने मंगलवार को 5 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 23 रनों से हरा दिया। यह उसकी ऐतिहासिक जीत है। उसने इंटरनैशनल टी-20 इंतिहास में पहली बार कंगारू टीम को हराया है। उसकी इस जीत के हीरो नसुम अहमद रहे। उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए मेहमानों को घुटने पर ला दिया।

मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 131 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक शाकिब अल हसन ने 36 और मोहम्मद नईम ने 30 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक मिशेल मार्श ने 45 रनों की पारी खेली।

मार्श के अलावा मैथ्यू वेड ने 13 और मिशेल स्टार्क ने 14 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज अंडर-10 लौटे। टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस तरह की हार ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूर परेशानी है।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ था। इन चारों मौकों पर कंगारू टीम ने बांग्लादेश को पराजित किया था। यह जीत बांग्लादेश के लिए दम भरने वाली है।

Next Story