Begin typing your search above and press return to search.

बालको मेडिकल सेंटर को मिला कलेक्टर के द्वारा प्रमाण पत्र….

बालको मेडिकल सेंटर को मिला कलेक्टर के द्वारा प्रमाण पत्र….
X
By NPG News

रायपुर 30 जनवरी 2021। नया रायपुर स्तिथ मध्य भारत का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बालको मेडिकल सेंटर को 26 जनवरी पर माननीय रायपुर कलेक्टर भारती दासन द्वारा प्रधनमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद भगेल स्वास्थ्य सहायता योजना “AB-PMJAY – DKBSSY” के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा का प्रमाण पत्र” प्रदान किया गया। यह पत्र हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस वेंकट कुमार एवं जन सम्पर्क अधिकारी विपेंद्र सिंह राजपूत को दिया गया। कलेक्टर भारती ने पत्र प्रदान करते वक्त हॉस्पिटल द्वारा रायपुर में मरीजो को दी रही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं एवं हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो की काफी प्रशंसा भी की। आखिर में हॉस्पिटल के एस वेंकट जी ने कहा कि यह प्रशंसा प्राप्त करने वाली बालको मेडिकल सेंटर एकमात्र गैर-सरकारी संस्था है जो Vedanta मेडिकल रीसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित है और हमारा उद्देश्य एक कैन्सर मुक्त समाज बनाना है जिसके लिए हम कार्यरत है और इसी कड़ी मई हम एक निशुल्क कैन्सर जाँच शिविर लगा रहे है जो ४ फ़रवरी से शुरू होगा।

Next Story