Begin typing your search above and press return to search.

बालको मेडिकल सेंटर ने “इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज़्ड मरीज़ों में संक्रमण” पर CME का किया आयोजन…COO एस वेंकट, CME डॉ जयेश व डॉ संचिता ने किया उदघाट्न… 100 से ज्यादा हेल्थ प्रोफेशनरों ने लिया हिस्सा

बालको मेडिकल सेंटर ने “इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज़्ड मरीज़ों में संक्रमण” पर CME का किया आयोजन…COO एस वेंकट, CME डॉ जयेश व डॉ संचिता ने किया उदघाट्न… 100 से ज्यादा हेल्थ प्रोफेशनरों ने लिया हिस्सा
X
By NPG News

रायपुर 11 जनवरी 2019। बालको मेडिकल सेंटर ने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के तत्वावधान में सांवेद भवन नया रायपुर में “इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज़्ड मरीज़ों में संक्रमण – भूमिकाओं और जिम्मेदारियों” पर सीएमई का आयोजन किया।

डॉ रमनेश मूर्ति (डीन एंड एचओडी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर), डॉ अरविंद नेरल (एचओडी पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी, पं जेएनएमसी रायपुर और डॉ. प्रो. पद्मदास (एम्स रायपुर) सहित सीएमई में 100 हेल्थ प्रोफेशनरों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एस वेंकट कुमार ( COO बाल्को मेडिकल सेंटर), डॉ जयेश शर्मा (सीएमएस बाल्को मेडिकल सेंटर), डॉ संचिता निहाल (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) ने किया।

डॉक्टरों ने विभिन्न संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं और गंभीर रूप से प्रतिरक्षित रोगियों के प्रबंधन पर चर्चा की। डॉ. गौरव गोयल (टाटा मेडिकल सेंटर कोलकाता), डॉ. संजीत एस (रहेजा फोर्टिस मुंबई), डॉ. नितिन (एलेक्सिस हॉस्पिटल नागपुर) और डॉ. ध्रुव ममटोरा (रहेजा फोर्टिस मुंबई) जैसे वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए, साथ ही उन मामलों के बारे में भी बताया, जिन्हें उन्होंने संभाला था।

डॉ. सुनील कौशिक (ओन्को सर्जन), डॉ. देबा दुलाल बिस्वाल (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) जैसे रायपुर के जाने-माने डॉक्टरों ने भी अपने मामले प्रस्तुत किए। डॉ. मनीषा साहू और डॉ. श्रद्धा तिवारी ने माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें रायपुर में सीएमई आयोजित करने का अवसर दिया ।

Next Story