Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: आर्यन खान की 'The Bads of Bollywood' पर नेपोटिज़्म विवाद; जानिये कैसी है सीरीज, क्या है पूरी कहानी

आर्यन खान की पहली निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है..

बड़ी खबर: आर्यन खान की The Bads of Bollywood पर नेपोटिज़्म विवाद; जानिये कैसी है सीरीज, क्या है पूरी कहानी
X

(NPG FILE PHOTO)

By Ashish Kumar Goswami

'The Bads of Bollywood': शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री कर दी है, लेकिन कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे से। बता दें कि, उनकी बतौर डायरेक्टर पहली सीरीज, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड,' अब नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और ये एक फुल-ऑन एंटरटेनिंग पैकेज है।

यह सीरीज बॉलीवुड के उस चेहरे को दिखाती है जिसे हम पर्दे के पीछे नहीं देख पाते। इसमें ग्लैमर, पार्टी, स्टार्स की लाइफ तो है ही, साथ ही इंडस्ट्री में होने वाली पॉलिटिक्स, गुटबाजी और नए कलाकारों के स्ट्रगल को भी बहुत करीब से दिखाया गया है। अगर आप बॉलीवुड की दुनिया की हकीकत जानना चाहते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए एकदम सही है।

क्या है कहानी?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी एक उभरते हुए एक्टर आसमान (लक्ष्य मनवानी) की है, जो अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन जाता है। बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स जैसे करण जौहर और फ्रैडी (मनीष चौधरी) उसके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन आसमान को ये नहीं पता कि, वह एक स्टार किड नहीं है और कैसे बड़े लोग उसका करियर बर्बाद करने के लिए जाल बिछा रहे हैं।

कहानी में एक और अहम किरदार है सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी करिश्मा (सहर बंबा), जो खुद एक स्टार किड है। आसमान और करिश्मा को करण की फिल्म में साथ काम करने का मौका मिलता है। इसके बाद आसमान की जिंदगी में क्या-क्या होता है, यह सब जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

कैसा है आर्यन का काम?

आर्यन खान ने एक डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज से कमाल कर दिया है। उन्होंने बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ इस शो को बनाया है। सीरीज में गाली-गलौज, सेलिब्रिटी गॉसिप और बॉलीवुड स्टार्स की अंदरूनी बातें सब कुछ हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि, इस सीरीज में एक सीन आर्यन खान के ड्रग्स केस और हाई-प्रोफाइल ऑफिसर समीर वानखेड़े वाले मामले की भी झलक दिखाता है। आर्यन ने अपनी निजी जिंदगी के अनुभव को भी इस कहानी में बखूबी शामिल किया है।

सीरीज का एक सबसे बड़ा हाईलाइट है शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो। एक अवॉर्ड नाइट में जब शाहरुख, आसमान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देते हैं, वह पल बहुत ही इमोशनल है। यह सीन सीरीज को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है, इसके अलावा, सलमान खान और इमरान हाशमी जैसे कई बड़े स्टार्स के कैमियो भी बहुत असरदार हैं।

दमदार क्लाइमेक्स और कलाकारों की एक्टिंग

सीरीज का क्लाइमेक्स बहुत ही पावरफुल है, जब आसमान अवॉर्ड नाइट में सबके सामने अजय तलवार को थप्पड़ मार देता है और उसकी सच्चाई सामने लाता है। यह दिखाता है कि, वह अब सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि रिश्तों और न्याय के लिए भी लड़ने को तैयार है। इसमें काम कलाकारों की बात करें तो लक्ष्य मनवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। बॉबी देओल ने एक कंट्रोलिंग पिता और प्रोड्यूसर के रोल में जान डाल दी है।

कुल मिलाकर, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक ऐसी सीरीज है जो एक साथ बॉलीवुड की तारीफ भी करती है और उसकी तीखी आलोचना भी, भले ही कुछ एपिसोड अपना फोकस खो देते हैं, लेकिन आर्यन खान का विजन और एनर्जी इसे देखने लायक बनाती है। यह सीरीज बॉलीवुड को लिखा गया एक प्यार-और-नफरत भरा खत है, और यह शुरुआत वाकई बहुत प्रॉमिसिंग है, हमारी तरफ से इसे 3.5 स्टार मिलते हैं।

Next Story