
धमतरी 29 जुलाई 2021. अर्जुनी थाना के ग्राम खरतुली में रुपया चार गुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीँ आरोपियों में एक यादव नाम का बाबा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी तरुण साहू ने खुद के साथ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक, बालोद के अर्जुंदा ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा से 1 साल पहले मुलाकात हुई थी. इस दौरान उसने अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर तंत्रमंत्र के द्वारा रकम चार गुना करने की बात कही. लालच में आकर लालच पीड़ित तरुण साहू ने उन्हें 10 लाख रुपए दे दिए, जिसके बाद तीनों आरोपी रुपयों को काले रंग के कपड़े में बांधकर झांसा देकर मौके से भाग निकले.
इसके बाद पीड़ित ने खुद को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जांच के आदेश दिए. जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि, यादव नामक बाबा के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उन रुपयों को लेकर यादव बाबा भाग गया है.
आरोपियों से हुये पूछताछ के बाद पुलिस अब आरोपी बाबा की तलाश में जुट गई है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में संतोष कुमार विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष परसतराई थाना अर्जुंदा और संतराम जोशी उम्र 45 वर्ष कोड़ेवा थाना अर्जुंदा शामिल है.