Begin typing your search above and press return to search.

एंबुलेंस में अय्याशी : …..खड़ी एंबुलेंस को हिलते देख लोगों ने पुलिस बुलायी……तीन लड़के के साथ लड़की बेहद ही आपत्तिजनक हालत में मिली…..मना रहे थे रंगरेलियां

एंबुलेंस में अय्याशी : …..खड़ी एंबुलेंस को हिलते देख लोगों ने पुलिस बुलायी……तीन लड़के के साथ लड़की बेहद ही आपत्तिजनक हालत में मिली…..मना रहे थे रंगरेलियां
X
By NPG News

वाराणसी 16 मई 2021। ….कोरोना काल में एंबुलेंस भी अय्याशी का अड्डा बन गया है। सुनसान जगह पर खड़े एंबुलेंस से एक लड़की के साथ तीन लड़के बेहद ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ाये हैं। घटना वाराणसी के रामनगर इलाके की बतायी जा रही है। एंबुलेंस में तीन युवक और एक युवती को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त करके चारों के खिलाफि FIR दर्ज कर लिया है।

यह सब तब हुआ जब सुजाबाद पुलिस चौकी के पास सुनसान इलाके में बंद एंबुलेंस को लोगों ने हिलते हुए पाया, काफी समय बाद भी जब एंबुलेंस वहां से नहीं हटी, तब इलाके के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को बुलाकर छानबीन करवाई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.पुलिस ने बंद एंबुलेंस से तीन युवक और एक युवती को बाहर निकाला. इसके बाद रामनगर थाने पर चारों को और एंबुलेंस को भी ले जाय गया. तीनों युवक और युवती के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत करने के आरोप में रामनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया.

इसके साथ ही एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया.इस बारे में कोतवाली सर्किल के एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एंबुलेंस भी जब्त कर ली गई है.उन्होंने बताया कि एंबुलेंस मंडुआडीह क्षेत्र के गंगा सेवा सदन नामक एक निजी अस्पताल की है, जिसे अस्पताल वालों ने एक युवक को किराए पर चलाने के लिए दे रखा था. इसके अलावा इस अस्पताल की पहले भी कई और शिकायतें और अनियमितताएं मिल चुकी हैं जिसकी अभी जांच चल रही है.यह भी बताया गया कि पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि इस सूनसान इलाके में यह एंबुलेंस क्यों खड़ी है. हालांकि वह काफी देर तक जब खड़ी रही तो लोगों को शक होना शुरू हुआ क्योंकि एंबुलेंस हिल भी रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी.बता दें कि इस कोरोना काल में आए दिन एंबुलेंस चलाने वालों की मनमानी सामने आ रही है. देश के तमाम हिस्सों से ऐसे मामले आ चुके हैं जब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर एंबुलेंस वालों ने मनमाने पैसे वसूले. लोग मजबूरी में पैसे देते भी गए.

Next Story